IND vs SA 1st ODI: भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद वनडे सीरीज का आगाज हो चुका है. टेस्ट सीरीज में भारत को 0-2 से हार का सामना करना पड़ा. लेकिन यहां भारत एक नई शुरुआत की कोशिश में है. रांची में वनडे सीरीज का पहला मुकाबला, यहां साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. इसके साथ ही भारत ने प्लेइंग इलेवन में रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) दोनों को मौका दिया है. वहीं विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को टीम में जगह नहीं मिली है.
साउथ अफ्रीका ने जीता टॉस, भारत की बल्लेबाजी
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में भारत को एक बार फिर टॉस में हार का सामना करना पड़ा. अफ्रीकी टीम के कप्तान एडन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. भारतीय टीम ने इस बार फिर नए कप्तान को सामने रखा लेकिन टॉस के समय नतीजा वहीं रहा की टॉस टीम इंडिया की झोली में नहीं गिरा. इस बार भारत की कमान केएल राहुल के हाथ में है.
ऋषभ पंत को नहीं मिली जगह
भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ रांची वनडे मैच में अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है. इस मैच में ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका नहीं मिला है. वहीं टीम में ओपनर के रुप में यशस्वी जायसवाल को रखा हो और रुतुराज गायकवाड़ को मीडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी के लिए रखा गया है.
भारत की प्लेइंग इलेवन:- केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, रुतुराज गायकवाड़, वॉशिंगटन सुंदर,रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा.
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन:- एडन मार्करम (कप्तान), रयान रिकेल्टन, क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), मैथ्यू ब्रीट्जके, टोनी डी जॉर्जी, डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को जेनसन, कॉर्बिन बॉश, प्रेनेलन सुब्रायन, नंद्रे बर्गर, ओटनील बार्टमैन.
ये भी पढ़ें-
रोहित और कोहली का बल्ला… IND vs SA वनडे से पहले अर्शदीप सिंह ने दिया बड़ा बयान
अभिषेक शर्मा ने तूफान के साथ रचा इतिहास, इस मामले में रोहित शर्मा के बराबर पहुंचे

