ePaper

रांची में इतिहास रचने को तैयार रोहित-कोहली की जोड़ी, IND vs SA पहले वनडे में सचिन और द्रविड़ का रिकॉर्ड होगा ध्वस्त

30 Nov, 2025 12:25 pm
विज्ञापन
Rohit Kohli Eye on New Record

विराट कोहली और रोहित शर्मा की जोड़ी इतिहास रचने को तैयार, फोटो- ICC

Rohit Sharma Virat Kohli Eye on Record: रोहित शर्मा और विराट कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले ODI में एक बड़ा इतिहास रचने वाले हैं. जैसे ही दोनों खिलाड़ी मैदान पर उतरेंगे, वे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच एक साथ खेलने वाली भारतीय जोड़ी बन जाएंगे. इस मुकाबले में दोनों से शानदार प्रदर्शन की भी उम्मीद है.

विज्ञापन

Rohit Sharma Virat Kohli Eye on Record: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) पिछले एक दशक से भारतीय क्रिकेट की सबसे भरोसेमंद जोड़ी मानी जाती है. जब ये दोनों खिलाड़ी मैदान पर उतरते हैं तो भारत के जीतने की उम्मीदें और मजबूत हो जाती हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले ODI मैच में भी इन दोनों दिग्गजों पर सबकी नजरें रहेंगी. सिर्फ रन ही नहीं, बल्कि इस मैच में ये दोनों एक खास इतिहास भी रचने वाले हैं. जैसे ही रोहित और विराट मैदान पर कदम रखेंगे, वे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच एक साथ खेलने वाली भारतीय जोड़ी बन जाएंगे.

रिकॉर्ड जो टूटना तय है

रोहित शर्मा और विराट कोहली अब तक 391 अंतर्राष्ट्रीय मैच एक साथ खेल चुके हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले ODI में उतरते ही यह संख्या 392 हो जाएगी. इसके साथ ही यह जोड़ी सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ देगी. सचिन और द्रविड़ ने मिलकर 391 मैच खेले थे. इस तरह रोहित और विराट भारतीय क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा मैच एक साथ खेलने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे.

बल्ले से कई बड़े रिकॉर्ड भी निशाने पर

इस मैच में मैदान पर उतरना ही दोनों खिलाड़ियों के लिए इतिहास बनाने जैसा होगा. लेकिन इसके साथ ही दोनों के पास बल्ले से कई पुराने रिकॉर्ड तोड़ने का मौका भी रहेगा. पिछले कुछ सालों में इस जोड़ी ने कई बड़े टूर्नामेंट में शानदार पारियां खेली हैं. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी दोनों खिलाड़ी टीम को मजबूत शुरुआत देंगे.

भारतीय क्रिकेट की सबसे भरोसेमंद जोड़ी

रोहित और विराट की जोड़ी को पिछले दशक की सबसे सफल बल्लेबाजी जोड़ी माना जाता है. चाहे वर्ल्ड कप हो, एशिया कप या कोई मुश्किल विदेशी दौरा. जब भी यह जोड़ी एक साथ मैदान पर उतरी है, भारतीय टीम बड़े आत्मविश्वास के साथ खेली है. दोनों खिलाड़ियों की समझ, अनुभव और आक्रामक खेल भारत को हर बार फायदा पहुंचाते हैं. इस जोड़ी ने एक साथ 391 बार भारत के लिए इंटरनेशनल मैच में खेला है.

भारतीय क्रिकेट की अन्य सफल जोड़ियां

इंटरनेशनल क्रिकेट में एक साथ सबसे ज्यादा मैच खेलने वाली भारतीय जोड़ियों में रोहित और विराट शीर्ष पर पहुंचने वाले हैं. आज रांची में साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले पहले वनडे मैच में उनकी जोड़ी सबसे ज्यादा बार मैदान पर एक साथ उतरने वाली जोड़ी बन जाएगी. आज के मैच में एक साथ उतरते ही वह 392वीं बार एक साथ मैच खेलेंगे. उनसे नीचे ये जोड़ियां आती हैं.

  • सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ – 391
  • राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली – 369
  • सचिन तेंदुलकर और अनिल कुंबले – 367
  • सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली – 341
    इन आंकड़ों से साफ है कि रोहित और विराट की जोड़ी ने पिछले कई वर्षों में लगातार भारतीय क्रिकेट को मजबूती दी है.

एक और नया इतिहास लिखने को तैयार

सिर्फ आंकड़ों की बात नहीं है. रोहित और विराट भारतीय क्रिकेट के ऐसे स्तंभ बन चुके हैं जिन्होंने अपनी साझेदारी से टीम को कई बड़ी सफलताएं दिलाई हैं. जब यह दोनों खिलाड़ी पारी की शुरुआत करते हैं या एक साथ बल्लेबाजी करते हैं तो भारतीय दर्शकों में अलग ही उत्साह देखने को मिलता है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले ODI में भी यही उम्मीद है कि यह जोड़ी न सिर्फ रन बनाएगी बल्कि इतिहास का एक और नया अध्याय भी लिखेगी.

ये भी पढ़ें-

ROKO की जोड़ी के इस वीडियो ने इंटरनेट पर मचाया तहलका, BCCI ने जारी किया वनडे सीरीज से पहले धमाकेदार Video

क्या रुतुराज गायकवाड़ को मिलेगा पहले वनडे में मौका? कप्तान केएल राहुल ने किया बड़ा खुलासा

IND vs SA: रांची में ऐसा है मौसम का मिजाज, जानें पिच से किसे मिलेगी मदद

विज्ञापन
Aditya Kumar Varshney

लेखक के बारे में

By Aditya Kumar Varshney

आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले 5 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें