क्या रुतुराज गायकवाड़ को मिलेगा पहले वनडे में मौका? कप्तान केएल राहुल ने किया बड़ा खुलासा

रुतुराज गायकवाड़ के प्लेइंग इलेवन में खेलने को लेकर केएल राहुल ने दिए संकेत, फोटो- PTI
IND vs SA 1st ODI: केएल राहुल ने बताया कि दो साल बाद ODI टीम में वापस आए रुतुराज गायकवाड़ को साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में प्लेइंग XI का मौका मिल सकता है. राहुल ने उनके प्रदर्शन की तारीफ की. साथ ही ऋषभ पंत की भूमिका और अपनी बैटिंग पोजीशन पर भी सफाई दी.
IND vs SA 1st ODI: टीम इंडिया के कैप्टन केएल राहुल (KL Rahul) ने बताया कि लगभग दो साल बाद वनडे टीम में वापस आए रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों में प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है. राहुल ने उनके प्रदर्शन की तारीफ करते हुए कहा कि रुतुराज ने हमेशा मिलने वाले सीमित मौकों में अच्छा किया है और टीम उन्हें और मौके देने के लिए उत्सुक है. साथ ही राहुल ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की प्लेइंग XI में शामिल होने की संभावना और अपनी बैटिंग पोजीशन पर भी सफाई दी.
रुतुराज गायकवाड़ की ODI में वापसी
इंडिया के राइट हैंडेड ओपनर रुतुराज गायकवाड़ को करीब दो साल के गैप के बाद ODI टीम में मौका मिला है. उनकी वापसी 2025-26 रणजी ट्रॉफी में ज़बरदस्त बैटिंग और साउथ अफ्रीका A के खिलाफ राजकोट में खेली गई तीन अनऑफिशियल ODI मैचों में प्रभावशाली परफॉर्मेंस के बाद हुई है. इन प्रदर्शनों ने उन्हें एक मजबूत दावेदार बना दिया और सिलेक्टर्स की नज़र में वापस ला दिया. केएल राहुल ने कहा कि रुतुराज की टेक्नीक और टेम्परामेंट उन्हें एक मजबूत ODI प्लेयर बनाता है जो टीम के लिए काफी फायदे का सौदा हो सकता है.
केएल राहुल ने की रुतुराज की तारीफ
प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल ने बताया कि रुतुराज जैसा खिलाड़ी हमेशा मौके का हकदार होता है. उन्होंने कहा कि इंडिया के टॉप 5-6 ODI बैट्समैन का कॉम्बिनेशन काफी सेटल्ड है लेकिन जब कोई प्लेयर लिमिटेड चांस में भी लगातार अच्छा खेलता है तो उसे और मौके देने चाहिए. राहुल ने बताया कि इस सीरीज में रुतुराज को खिलाने की पूरी कोशिश की जाएगी. यह इस बात का संकेत है कि टीम मैनेजमेंट उन्हें एक लंबी रस्सी देने के मूड में है.
ऋषभ पंत की टीम में भूमिका पर राहुल का जवाब
जब राहुल से पूछा गया कि क्या ऋषभ पंत सीरीज के पहले मैच में प्लेइंग XI का हिस्सा होंगे तो उन्होंने सीधा जवाब नहीं दिया. राहुल ने कहा कि पंत एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो सिर्फ स्पेशलिस्ट बैट्समैन की तरह भी टीम में जगह बना सकते हैं. लेकिन अगर वो टीम में होते हैं तो विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी भी वही संभालेंगे. राहुल का ये जवाब इस बात की तरफ इशारा करता है कि टीम कॉम्बिनेशन को देखते हुए आखिरी फैसला मैच से पहले लिया जाएगा.
राहुल के बैटिंग ऑर्डर पर आखिरी फैसला
ICC चैंपियंस ट्रॉफी और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI सीरीज में अक्षर पटेल के टीम में होने के कारण केएल राहुल ने नंबर 6 पर बैटिंग की थी. लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस सीरीज के लिए अक्षर प्लेइंग XI का हिस्सा नहीं हैं. फिर भी राहुल ने साफ किया कि वो नंबर 6 पर ही बैटिंग करते रहेंगे. उनका कहना था कि ये पोजीशन उनके लिए काफी आरामदायक हो चुकी है और टीम का बैलेंस भी इसी से बेहतर बनता है. उनके हिसाब से मिडिल ऑर्डर में स्टेबिलिटी बहुत जरूरी होती है.
टीम इंडिया का कॉम्बिनेशन
इंडिया और साउथ अफ्रीका की सीरीज को लेकर टीम के अंदर काफी सकरात्मक माहौल है. राहुल ने बताया कि टीम नए और पुराने खिलाड़ियों का एक बेहतर संगम लेकर फील्ड पर उतरेगी. गायकवाड़ जैसे लोगों को मौका मिलने से टीम की बेंच स्ट्रेंथ भी मजबूत होगी. साथ ही पंत और राहुल जैसे खिलाड़ी मिडिल ऑर्डर में फ्लेक्सिबिलिटी देंगे. टीम मैनेजमेंट का फोकस यही है कि हर खिलाड़ी को उसकी बेस्ट पोजीशन दी जाए जिससे परफॉर्मेंस पर असर न पड़े.
ये भी पढ़ें-
पहले वनडे में किस खिलाड़ी को मिलेगी नंबर 4 पर श्रेयस अय्यर की जगह, रेस में यह दो खिलाड़ी सबसे आगे
IND vs SA: रांची में ऐसा है मौसम का मिजाज, जानें पिच से किसे मिलेगी मदद
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले 5 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




