IND vs SA: रांची में ऐसा है मौसम का मिजाज, जानें पिच से किसे मिलेगी मदद

JSCA स्टेडियम में पिच और मौसम का हाल, फोटो- सोशल मीडिया
IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रांची में वनडे सीरीज की शुरुआत होने जा रही है. टेस्ट हार के बाद टीम इंडिया नई शुरुआत करना चाहती है. शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर बाहर हैं जबकि विराट कोहली और रोहित शर्मा की वापसी से टीम को मजबूती मिलेगी. रांची की पिच और मौसम दोनों मुकाबले को रोमांचक बनाएंगे.
IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई टेस्ट सीरीज में भारत को 2-0 से करारी हार मिली थी. अब टीम इंडिया टेस्ट की निराशा को पीछे छोड़कर वनडे और टी20 जैसे छोटे प्रारूपों पर ध्यान लगा रही है. वनडे सीरीज की शुरुआत रांची से हो रही है और भारतीय टीम चाहती है कि घरेलू मैदान पर वह जीत की राह पकड़ ले. इस मुकाबले में कई बदलाव देखने को मिलेंगे और साथ ही कई बड़े खिलाड़ियों की वापसी भी टीम को मजबूती देगी. (JSCA Stadium Weather Forecast Pitch Report).
IND vs SA मैच में पिच का हाल
JSCA स्टेडियम की पिच को आमतौर पर संतुलित माना जाता है. इसमें बल्लेबाजों को रन बनाने के अच्छे मौके मिलते हैं क्योंकि पिच पर उछाल और गेंद की पकड़ दोनों अच्छी होती है. फास्ट गेंदबाज नई गेंद से स्विंग और बाउंस का फायदा उठा सकते हैं. मैच आगे बढ़ने पर स्पिनरों की भूमिका बढ़ जाती है क्योंकि पिच धीरे होने लगती है और गेंद पकड़ में आने लगती है. रात में ओस पड़ने की संभावना रहती है. अगर ओस पड़ती है तो गेंदबाजों को खासकर स्पिनरों को दिक्कत हो सकती है. दूसरी पारी में बल्लेबाजी आसान हो जाती है इसलिए टॉस जीतने वाली टीम अक्सर पहले गेंदबाजी करना पसंद करती है.
IND vs SA मैच में रांची के मौसम की रिपोर्ट
रांची में नवंबर दिसंबर के दौरान हवा में धूल कणों और प्रदूषण की मात्रा ज्यादा रहती है जिससे एयर क्वालिटी सामान्य से खराब रहती है. मैच के दिन सुबह का तापमान लगभग 22 डिग्री के करीब रहेगा. दोपहर में यानी मैच शुरू होने के समय यह तापमान 23 डिग्री के आसपास रहेगा और लगभग 93 प्रतिशत बादल छाए रहने की संभावना है. शाम होते होते मौसम ठंडा हो जाएगा. तापमान 15 डिग्री तक गिरने की उम्मीद है. रात में यह 13 डिग्री के नीचे भी जा सकता है. ठंड के कारण खिलाड़ियों को मैदान पर फिटनेस बनाए रखने के लिए खास तैयारियां करनी होंगी.
केएल राहुल के हाथों में भारत की कमान
इस वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की कमान के एल राहुल को सौंपी गई है. नियमित कप्तान शुभमन गिल चोट के कारण बाहर हो गए हैं. गिल को पहले टेस्ट के दौरान चोट लगी थी और इसके कारण वह गुवाहाटी में हुआ दूसरा टेस्ट भी नहीं खेल पाए. वहीं उपकप्तान श्रेयस अय्यर भी ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद लगी चोट से पूरी तरह ठीक नहीं हुए हैं और उन्हें भी इस वनडे सीरीज से बाहर होना पड़ा है.
रोहित-कोहली की वापसी
इन झटकों के बीच टीम इंडिया को सबसे बड़ी राहत यह है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा की जोरदार वापसी हो रही है. ये दोनों दिग्गज खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद पहली बार वनडे सीरीज खेलेंगे. चूंकि दोनों ने टेस्ट और टी20 से संन्यास ले लिया है इसलिए अब उनका पूरा ध्यान वनडे क्रिकेट और 2027 विश्व कप की तैयारी पर है. ऐसे में रांची से शुरू होने वाली यह सीरीज उनके लिए बेहद अहम मानी जा रही है.
टीम इंडिया की रणनीति
टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद भारत का लक्ष्य वनडे में दमदार वापसी करना है. कोहली और रोहित की मौजूदगी टीम की बल्लेबाजी को मजबूती देगी. के एल राहुल एक समझदार कप्तान माने जाते हैं और वह टीम के अनुभव और युवाओं के जोश के बीच अच्छा तालमेल बैठाने की कोशिश करेंगे. गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव पर अतिरिक्त जिम्मेदारी होगी. इस सीरीज से भारत को 2027 विश्व कप की तैयारियों का एक मजबूत खाका भी मिलेगा. हर मैच में सही संयोजन चुनना और नए खिलाड़ियों को मौके देना भी टीम मैनेजमेंट की प्राथमिकता होगी.
दक्षिण अफ्रीका की चुनौती
दक्षिण अफ्रीका की टीम भले ही टेस्ट में हावी रही हो लेकिन वनडे में हालात बदल सकते हैं. अफ्रीकी टीम सीमित ओवरों में तेज खेल और आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जानी जाती है. उनके पास अनुभवी ऑलराउंडर और तेज गेंदबाजों की अच्छी जोड़ी है. भारत को जीत हासिल करनी है तो उसे शुरुआती विकेट जल्दी लेने और मध्य ओवरों में रन रोकने पर ध्यान देना होगा.
ये भी पढ़ें-
Watch: रांची में गौतम गंभीर हुए ट्रोल, टेस्ट सीरीज में करारी हार पर फैंस बोले – कोचिंग छोड़ दो
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले 5 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




