भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल भारत के तरफ से हर प्रारूप में खेलते हैं. अप्रैल 2019 में, खेले गए विश्व कप में इन्हें भारतीय टीम में जगह दी गई थी. केएल राहुल घरेलू स्तर पर कर्नाटक के लिए खेलते हैं और इंडियन प्रीमियर लीग में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान हैं . केएल राहुल भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व उप-कप्तान भी रह चुके हैं. राहुल अपने डेब्यू मैच में वनडे शतक बनाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर हैं. वह तीनों प्रारूपों में अंतरराष्ट्रीय शतक बनाने वाले सबसे तेज बल्लेबाज हैं, इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए उन्हें केवल 20 पारियां लगीं.