19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

RO-KO को इस अंदाज में देखना… IND vs SA रांची वनडे के बाद कप्तान केएल राहुल का बड़ा बयान, जानें क्या कहा?

KL Rahul Comment on RO-KO: भारत ने रांची में खेले गए पहले वनडे में दक्षिण अफ्रीका को 17 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. विराट कोहली ने 135 रन की शानदार पारी खेली, जबकि कुलदीप यादव और हर्षित राणा ने मिलकर सात विकेट झटके. मैच के बाद कप्तान केएल राहुल ने टीम के प्रदर्शन की सराहना की.

KL Rahul Comment on RO-KO: भारत ने रांची में खेले गए पहले वनडे में दक्षिण अफ्रीका को 17 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. इस मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) का जोरदार शतक और गेंदबाजों का जबरदस्त प्रदर्शन टीम इंडिया की जीत की सबसे बड़ी वजह रहा. कोहली ने 135 रन की यादगार पारी खेली, जबकि कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और हर्षित राणा (Harshit Rana) ने मिलकर सात विकेट झटके. मैच के बाद कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने टीम के प्रदर्शन की जमकर तारीफ की और माना कि यह मुकाबला काफी चुनौतीपूर्ण रहा.

राहुल ने माना दबाव वाला मैच

मैच के बाद कप्तान केएल राहुल ने साफ कहा कि टीम भी दबाव में थी और वह खुद भी. राहुल ने बताया कि लंबे समय बाद वनडे खेलना और साथ ही कप्तानी करना आसान नहीं था. उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीदें हमेशा ऊंची रहती हैं और ऐसे मैच खिलाड़ियों की व्यक्तिगत और सामूहिक मजबूती को परखते हैं. राहुल के मुताबिक दक्षिण अफ्रीका ने पूरे मैच में दबाव बनाए रखा और भारत को लगातार मेहनत करनी पड़ी. उन्होंने कहा कि टीम के लिए तय भूमिका निभाना उनके लिए भी सीखने जैसा अनुभव है.

RO-KO की बल्लेबाजी पर कप्तान का बयान

केएल राहुल ने कहा कि कोहली और रोहित को इस अंदाज में खेलते देखना हमेशा मजेदार होता है. उन्होंने बताया कि दोनों सीनियर खिलाड़ी शुरुआत से ही आजाद खेल का प्रदर्शन करते हैं और अपने करियर में इसी आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़े हैं. राहुल ने कहा कि ड्रेसिंग रूम में इन दोनों दिग्गजों का साथ मिलना टीम के हर खिलाड़ी को प्रेरणा देता है. कोहली की पारी पर उन्होंने कहा कि यह सिर्फ रन नहीं थे, यह एक मिसाल थी कि दबाव में कैसे खेला जाता है.

विराट कोहली का दमदार 135 रन का शतक

भारतीय पारी की सबसे बड़ी चमक विराट कोहली का 135 रन का शतक रहा. उन्होंने 120 गेंदों में 11 चौके और 7 छक्के लगाए. कोहली ने रोहित शर्मा के साथ 136 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी कर टीम की मजबूत नींव रखी. यह उनका 52वां वनडे शतक रहा, जिससे उन्होंने फिर साबित किया कि वह इस फॉर्मेट में भारत की सबसे बड़ी ताकत हैं. कोहली की इस पारी ने भारत को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.

कुलदीप और हर्षित की शानदार गेंदबाजी

भारतीय गेंदबाजी की बात करें तो कुलदीप यादव ने 68 रन देकर चार विकेट चटकाए और अपनी कलाई की जादूगरी से अफ्रीकी बल्लेबाजों को परेशान किया. वहीं युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने 65 रन देकर तीन विकेट झटके और अपना हुनर फिर दिखाया. राहुल ने भी उनकी तारीफ की और कहा कि जैसे ही वह ड्रेसिंग रूम में आए, उन्हें उनके भीतर कुछ खास देखने को मिला. हर्षित अभी सीख रहे हैं, लेकिन उनमें बड़ा मैच विजेता बनने की क्षमता है.

दक्षिण अफ्रीका का जुझारू रन चेज

दक्षिण अफ्रीका ने खराब शुरुआत के बाद भी मुकाबला रोमांचक बना दिया. टीम ने 11 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद मैथ्यू बीट्जके, मार्को यानसन और कॉर्बिन बॉश ने अर्धशतक लगाकर मैच में वापसी की. लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने अहम मौकों पर विकेट निकालकर उन्हें 332 पर रोक दिया. आखिर में प्रसिद्ध कृष्णा ने आखिरी विकेट लेकर भारत को जीत दिलाई और दर्शकों को रोमांच से भर दिया.

ये भी पढ़ें-

Watch: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच के बाद कोहली ने टेस्ट क्रिकेट खेलने के सवाल से उठाया पर्दा, खुद कही ये बात

रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, शाहिद आफरीदी को पछाड़ इस मामले में बने किंग

IND vs SA: ये क्या हो रहा है! लगातार 19वीं बार टॉस हार गया भारत, साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऐसी है प्लेइंग इलेवन

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel