IND vs NZ 2nd ODI: राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में आज (14 जनवरी) भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने केएल राहुल (KL Rahul) की शानदार शतकीय पारी की बदौलत स्कोर बोर्ड पर 284 रन टांग दिए हैं. जब टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज पवेलियन लौट रहे थे, तब राहुल ने खूंटा गाड़ दिया और अंत तक नाबाद रहे. राहुल ने अपने वनडे करियर का 8वां शतक जड़कर आलोचकों को करारा जवाब दिया है. न्यूजीलैंड को अब सीरीज बचाने के लिए 50 ओवर में 285 रन बनाने होंगे.
रोहित और गिल ने दी अच्छी शुरुआत
मैच की शुरुआत भारत के लिए अच्छी रही. दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने पारी का आगाज किया. दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 70 रन जोड़कर टीम को मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया. रोहित शर्मा अच्छे टच में दिख रहे थे, लेकिन वह 24 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद शुभमन गिल ने मोर्चा संभाला और अपना अर्धशतक पूरा किया. गिल ने 56 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन उनके आउट होते ही भारतीय पारी थोड़ी डगमगा गई.
फिर राहुल ने संभाला मोर्चा
रोहित और गिल के बाद फैंस को विराट कोहली और श्रेयस अय्यर से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन ये दोनों ही बल्लेबाज आज कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके. अय्यर महज 8 रन और विराट कोहली 23 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. एक समय ऐसा लगा कि भारतीय टीम बड़े स्कोर तक नहीं पहुंच पाएगी. लेकिन, फिर क्रीज पर आए केएल राहुल ने रविंद्र जडेजा के साथ मिलकर पारी को संभाला. दोनों के बीच 73 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई. जडेजा ने भी 27 रनों का योगदान दिया, लेकिन उनके आउट होने के बाद जिम्मेदारी पूरी तरह राहुल के कंधों पर आ गई.
राहुल ने छक्के के साथ पूरा किया शतक
जडेजा के आउट होने के बाद राहुल ने युवा नितीश कुमार रेड्डी के साथ पारी आगे बढ़ाई और छठे विकेट के लिए 57 रन जोड़े. केएल राहुल आज अलग ही रंग में नजर आए. उन्होंने 87 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और वह भी छक्का मारकर. यह उनके वनडे करियर का 8वा शतक था. राहुल ने अपनी पारी में कुल 11 चौके और एक छक्का लगाया. वह 112 रन बनाकर नाबाद लौटे. पारी की आखिरी गेंद पर भी उन्होंने चौका जड़कर टीम का स्कोर 284 तक पहुंचाया. राहुल ने एक छोर संभाले रखा और छोटी-छोटी साझेदारियों से भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.
क्रिस्टियन क्लार्क ने झटके 3 विकेट
दूसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड की ओर से कसी हुई गेंदबाजी हुई. इस मैच में कीवी टीम के युवा तेज गेंदबाज क्रिस्टियन क्लार्क ने कहर बरपाया. उन्होंने 8 ओवर में 56 रन देकर तीन विकेट निकाले. इसमें रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर और विराट कोहली का विकेट शामिल है. वहीं न्यूजीलैंड की ओर से कप्तान माइकल ब्रैसवेल सबसे किफायती गेंदबाज रहे. ब्रैसवेल ने 10 ओवर में 34 रन देकर एक विकेट झटका.
ये भी पढ़ें-
IND vs NZ 2nd ODI: न्यूजीलैंड ने जीता टॉस, भारत की पहले बल्लेबाजी, नितीश रेड्डी को मिला मौका
ICC Rankings: विराट कोहली का फिर बजा डंका, 1403 दिन बाद बने नंबर-1, रोहित शर्मा को हुआ नुकसान

