ICC Rankings: साल 2026 की शुरुआत भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए बेहद शानदार रही है. टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक बार फिर आईसीसी वनडे रैंकिंग (ICC ODI Ranking) में अपनी बादशाहत कायम कर ली है. न्यूजीलैंड के खिलाफ वडोदरा में खेले गए पहले वनडे मैच में धमाकेदार पारी खेलने के बाद कोहली अब दुनिया के नंबर-1 वनडे बल्लेबाज बन गए हैं. लंबे समय के इंतजार के बाद ‘किंग कोहली’ ने यह मुकाम हासिल किया है. वहीं दूसरी तरफ, पिछली रैंकिंग में टॉप पर रहे रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को नुकसान उठाना पड़ा है और वह नीचे खिसक गए हैं.
विराट की धमाकेदार पारी से ताजपोशी
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में विराट कोहली ने मैच जिताऊ पारी खेली. उन्होंने 91 गेंदों पर 93 रन बनाए और भारत को 300 रनों के लक्ष्य तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. इस पारी का उन्हें रैंकिंग में सीधा फायदा मिला है. कोहली की रेटिंग अब बढ़कर 785 हो गई है. जुलाई 2021 के बाद यह पहली बार है जब विराट कोहली फिर से वनडे रैंकिंग के शिखर पर बैठे हैं.
पिछले 5 मैचों में विराट का जलवा
विराट कोहली का बल्ला इन दिनों आग उगल रहा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से ही वह गजब की फॉर्म में चल रहे हैं. पिछले पांच वनडे मैचों की बात करें तो उन्होंने हर बार 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया है. उनके पिछले पांच स्कोर 74 नाबाद, 135, 102, 65 नाबाद और 93 रन रहे हैं. इसी निरंतरता की वजह से उन्होंने बाकी बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया है और टॉप पोजीशन हासिल की है.
रोहित शर्मा को रैंकिंग में झटका
एक तरफ विराट कोहली को खुश होने का मौका मिला है, तो दूसरी तरफ रोहित शर्मा को नुकसान हुआ है. इस अपडेट से पहले रोहित शर्मा नंबर-1 पर थे, लेकिन अब वह दो स्थान नीचे खिसक कर तीसरे नंबर पर आ गए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में रोहित ने 29 गेंदों में सिर्फ 26 रन बनाए थे, जो उनकी रेटिंग बचाने के लिए काफी नहीं थे. उनकी रेटिंग अब 775 हो गई है.
सिर्फ एक अंक का फासला नंबर-1 की कुर्सी पर विराट कोहली जरुर हैं, लेकिन टक्कर बहुत कांटे की है. न्यूजीलैंड के खिलाड़ी डेरिल मिचेल ने भी पहले वनडे में 84 रनों की शानदार पारी खेली थी. इसके चलते वह दूसरे स्थान पर आ गए हैं. उनकी रेटिंग 784 है. इसका मतलब यह है कि विराट कोहली (785) और डेरिल मिचेल (784) के बीच सिर्फ 1 रेटिंग पॉइंट का अंतर है. यानी अगले मैच में भी विराट को अच्छा खेलना होगा.
सिराज और जेमिसन ने भी लगाई छलांग
सिर्फ बल्लेबाजों में ही नहीं, बल्कि गेंदबाजों की रैंकिंग में भी बदलाव हुआ है. भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिला है. वह 5 स्थानों की छलांग लगाकर अब 15वें नंबर पर आ गए हैं. वहीं, न्यूजीलैंड के काइल जेमिसन ने भारत के खिलाफ 4 विकेट लिए थे, जिससे उन्हें बहुत बड़ा फायदा हुआ. वह सीधे 27 पायदान ऊपर चढ़कर 69वें स्थान पर पहुंच गए हैं.
ये भी पढ़ें-
ICC Ranking: विराट कोहली ने कर दिया बड़ा खेल! रोहित शर्मा को पीछे छोड़कर 5 साल बाद फिर बनेंगे ‘किंग’
IND vs NZ 2nd ODI: न्यूजीलैंड ने जीता टॉस, भारत की पहले बल्लेबाजी, नितीश रेड्डी को मिला मौका
U19 World Cup: कहां देख पाएंगे भारत-अमेरिका का मैच? जानें टॉस से लेकर Live Streaming की पूरी डिटेल

