IND vs NZ 2nd ODI: भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले में टॉस का सिक्का मेहमान टीम के पक्ष में गिरा है. न्यूजीलैंड के कप्तान माइकल ब्रेसवेल (Michael Bracewell) ने टॉस जीतने के बाद तुरंत गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इसका मतलब यह है कि भारतीय फैंस को अब टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करती हुई नजर आएगी. मैदान पर दर्शकों का जोश देखते ही बन रहा है और एक बड़े स्कोर वाले मैच की उम्मीद की जा रही है. हालांकि, टॉस हारने के बाद भी भारतीय खेमे में कोई निराशा नहीं दिखी है.
गिल को पहले बैटिंग का मलाल नहीं
दिलचस्प बात यह है कि टॉस हारने के बाद भी भारतीय कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) बिल्कुल भी निराश नहीं दिखे. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि अगर वो टॉस जीतते, तो भी वो पहले बल्लेबाजी ही चुनते. गिल का मानना है कि कल रात यहां ओस (Dew) का कोई नामो-निशान नहीं था. उनका अनुमान है कि मैच जैसे-जैसे आगे बढ़ेगा, पिच थोड़ी धीमी हो सकती है, जिससे बाद में रन बनाना मुश्किल हो सकता है. इसके साथ ही कप्तान ने उम्मीद जताई है कि टीम इंडिया एक बड़ा स्कोर खडा करेगी. हालांकि, उन्होंने यह भी माना कि कीवी गेंदबाजों ने पिछले मैच में बीच के ओवर्स में अच्छी गेंदबाजी की थी, जिससे उन्हें संभलकर रहना होगा.
नितीश रेड्डी को मिला मौका, लेनोक्स का डेब्यू
दूसरे वनडे के लिए दोनों ही कप्तानों ने अपनी-अपनी टीम में बदलाव किए हैं. टीम इंडिया की बात करें तो वाशिंगटन सुंदर की जगह युवा खिलाड़ी नितीश कुमार रेड्डी को मौका दिया गया है. नितीश के आने से टीम को एक ऑलराउंडर का विकल्प मिलता है. वहीं, न्यूजीलैंड की टीम में भी एक नया चेहरा देखने को मिलेगा. कीवी टीम ने जेडन लेनोक्स को आज डेब्यू करने का मौका दिया है. न्यूजीलैंड के कप्तान का कहना उनकी टीम फैंस की इस चुनौती के लिए तैयार है. उन्हें उम्मीद है कि बाद में ओस गिरने से बल्लेबाजी आसान होगी और गेंद बल्ले पर फिसल कर आएगी.
बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग है यह पिच
पिच रिपोर्ट की बात करें तो आज का मैच पूरी तरह से “बैटिंग पैराडाइज” यानी बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग साबित हो सकता है. पिच रिपोर्ट में बताया गया है कि यह बल्लेबाजी के लिए बेहद शानदार विकेट है. मैदान की बाउंड्री काफी छोटी है – स्क्वेयर बाउंड्री 65 और 66 मीटर की है, जबकि सामने की बाउंड्री 75 मीटर है. यह एक ऐसा विकेट है जहां बल्लेबाज लाइन में आकर बड़े शॉट्स खेल सकते हैं. पिच बिल्कुल सपाट है, जिसे क्रिकेट की भाषा में बेल्टर कहा जाता है. यहां दर्शकों को चौकों और छक्कों की बारिश देखने को मिल सकती है.
गेंदबाजों के लिए क्या है रणनीति
भले ही पिच बल्लेबाजों की मददगार है, लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि गेंदबाजों के लिए भी शुरुआत में मौका रहेगा. नई गेंद थोड़ी स्विंग होगी और पिच से हल्की हरकत मिलेगी. गेंदबाजों को सलाह दी गई है कि वो सीधी लाइन पर गेंदबाजी करें. बल्लेबाजों को शॉर्ट गेंद फेंकने या रूम देने की गलती भारी पड़ सकती है. फील्डिंग टीम को स्ट्रेट फील्डिंग लगाने की सलाह दी गई है क्योंकि बल्लेबाज सामने की तरफ शॉट खेलना पसंद करेंगे. तेज गेंदबाजों के लिए गति में मिश्रण (Pace variation) करना बहुत जरूरी होगा. चूंकि ओस की संभावना कम है, इसलिए दूसरी पारी में गेंदबाजी करने वाली टीम को बहुत ज्यादा दिक्कत नहीं होनी चाहिए, लेकिन पहली पारी में बड़ा स्कोर बनने के पूरे आसार हैं.
भारत की प्लेइंग इलेवन:- शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.
न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन:- माइकल ब्रैसवेल (कप्तान), डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, विल यंग, डैरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल हे (विकेटकीपर), जाकरी फाउल्क्स, जेडन लेनोक्स, काइल जैमीसन, क्रिस्टियन क्लार्क.
ये भी पढ़ें-
IND vs NZ: रोहित-कोहली से डर गया न्यूजीलैंड! इस कीवी खिलाड़ी के बयान से हुआ खुलासा
IND vs NZ: यह थोड़ा अनपॉपुलर… बडोनी को टीम में शामिल करने पर आकाश चोपड़ा का बयान आया सामने
IND vs NZ: गजब फॉर्म में विराट कोहली, सीरीज में अजेय बढ़त बनाने पर भारत की नजर

