भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच जारी तीन मैचोंं की इस वनडे सीरीज का पहला मुकाबला वडोदरा में टीम इंडिया ने 4 विकेट से जीतकर अपने नाम किया था. इसके बाद अब दूसरे मैच के लिए 14 जनवरी को टीम राजकोट में मैदान पर उतरेगी. यहां भारत की हार के लिए न्यूजीलैंड की टीम के खिलाड़ी दुआ कर रहे हैं. जिससे वह इस सीरीज की 1-0 की बढ़त को रोक सकें. इसके लिए कीवी टीम के खिलाड़ी निक केली ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला नहीं चलने की दुआ की है.
RO-KO के फेल होने की दुआ
न्यूजीलैंड के खिलाड़ी निक केली (Nick Kelly) ने राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में पत्रकारों से बात करते हुए अपने दिल की बात कह दी. उन्होंने माना कि एक क्रिकेट फैन के तौर पर दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ियों को खेलते देखना बहुत रोमांचक होता है. लेकिन जब वो आपके खिलाफ खेल रहे हों, तो कहानी बदल जाती है. केली ने कहा कि हमारे लड़के इस मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार हैं और काफी उत्साहित भी हैं. लेकिन हम यही उम्मीद कर रहे हैं कि वो (विराट और रोहित) ज्यादा रन न बनाए.
जाहिर है, पिछले मैच में विराट कोहली की 93 रन की पारी ने कीवी गेंदबाजों की नींद उड़ा दी थी. निक केली का यह बयान बताता है कि न्यूजीलैंड की टीम भारतीय टॉप ऑर्डर से कितना घबराई हुई है और वो नहीं चाहते कि राजकोट में भी भारतीय शेर दहाड़े.
वडोदरा में राहुल नें पलटा मैच
सीरीज का पहला मैच बड़ौदा में हुआ था जो बेहद रोमांचक रहा था. भारत ने 301 रन का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया था. उस मैच में विराट कोहली ने शानदार 93 रन बनाए थे, लेकिन उनके आउट होने के बाद मैच थोड़ा फंस गया था. ऐसे समय में केएल राहुल ने ठंडे दिमाग से बैटिंग की थी. राहुल ने 21 गेंदों पर नाबाद 29 रन बनाकर टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचाया था.
वाशिंगटन सुंदर के साथ राहुल की साझेदारी ने न्यूजीलैंड के जबड़े से जीत छीन ली थी. न्यूजीलैंड ने उस मैच में अच्छी टक्कर दी थी, लेकिन भारत ने आखिरी वक्त में बाजी मार ली. अब 1-0 से पीछे चल रही कीवी टीम हर हाल में वापसी करना चाहती है.
राजकोट में करो य मरो का मुकाबला
निक केली को उम्मीद है कि दूसरा वनडे भी पहले मैच की तरह ही कांटे का होगा. उन्होंने कहा कि पिछला मैच बहुत ही क्लोज था और अंत में मामला काफी टाइट हो गया था. केली ने बताया कि पिछले 24 से 48 घंटों में उनकी टीम ने काफी चर्चा की है कि कैसे वापसी की जाए. राजकोट की प्रैक्टिस विकेट को उन्होंने बेहतरीन बताया है और उम्मीद जताई है कि बुधवार को एक और कड़क मुकाबला देखने को मिलेगा.
केली ने कहा हम यही सोच कर मैदान में उतरेंगे कि जीत हासिल करें और सीरीज को 1-1 की बराबरी पर लाएं. भारत के पास जहां सीरीज सील करने का मौका है, वहीं न्यूजीलैंड के लिए यह ‘करो या मरो’ जैसा मैच होगा. फैंस को उम्मीद है कि राजकोट में रनों की बरसात होगी.
ये भी पढ़ें-
IND vs NZ: यह थोड़ा अनपॉपुलर… बडोनी को टीम में शामिल करने पर आकाश चोपड़ा का बयान आया सामने
क्या विराट कोहली लगातार छठी बार बना पाएंगे फिफ्टी प्लस स्कोर? ऐसा करते ही बन जाएंगे पहले भारतीय
श्रेयस के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, कोहली-धवन को पीछे छोड़ने के लिए चाहिए बस इतने रन

