IND vs NZ: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ राजकोट में खेले जाने वाले दूसरे वनडे मैच में विराट के पास एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका है. पिछले कई मैचों से उनका बल्ला लगातार रन उगल रहा है और वह हर पारी में भरोसेमंद नजर आ रहे हैं. वडोदरा में खेले गए पहले वनडे में भी विराट ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. अब सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि क्या विराट एक और बड़ी पारी खेलकर भारतीय क्रिकेट इतिहास में नया अध्याय जोड़ पाएंगे.
लगातार शानदार फॉर्म में विराट कोहली
विराट कोहली इस समय वनडे क्रिकेट में जबरदस्त लय में हैं. उन्होंने लगातार पिछली पांच पारियों में पचास से ज्यादा रन बनाए हैं. यह सिलसिला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए आखिरी वनडे से शुरू हुआ था, जहां उन्होंने नाबाद 71 रन की पारी खेली थी. इसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी तीनों वनडे मैचों में किंग कोहली का बल्ला गरजा था. अब न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में उन्होंने 91 गेंदों में 93 रन की शानदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने आठ चौके और एक छक्का लगाया. उनकी बल्लेबाजी में आत्मविश्वास साफ नजर आ रहा था और वह पूरी तरह निडर दिखे.
भारतीय बल्लेबाजों के बीच खास मुकाम
भारतीय क्रिकेट में अब तक सिर्फ कुछ ही बल्लेबाज लगातार पांच वनडे पारियों में पचास से ज्यादा रन बना पाए हैं. इस सूची में सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड, रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे जैसे दिग्गज शामिल हैं. विराट कोहली भी अब इसी सूची में पहुंच चुके हैं. अगर वह राजकोट वनडे में एक और अर्धशतक जमाते हैं तो वह लगातार छह वनडे पारियों में पचास से ज्यादा रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे.
दुनिया के दिग्गजों के साथ तुलना
अगर दुनिया के क्रिकेट रिकॉर्ड पर नजर डालें तो लगातार सबसे ज्यादा पचास से ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के जावेद मियांदाद के नाम है जिन्होंने नौ बार यह कारनामा किया. उनके बाद पाकिस्तान के ही इमाम उल हक का नाम आता है जिन्होंने लगातार सात पारियों में पचास से ज्यादा रन बनाए. इसके अलावा केन विलियमसन बाबर आजम क्रिस गेल रोस टेलर और शाई होप जैसे बड़े बल्लेबाज भी लगातार छह बार यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं. विराट अब इस खास क्लब में शामिल होने से बस एक कदम दूर हैं.
आंकड़े जो विराट की ताकत दिखाते हैं
विराट कोहली के हालिया आंकड़े उनकी शानदार फॉर्म की कहानी खुद बयां करते हैं. पिछले पांच वनडे मैचों में उन्होंने 469 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 156 से ज्यादा का रहा है. इन पारियों में उनके नाम दो शतक और तीन अर्धशतक दर्ज हैं. यह दिखाता है कि विराट सिर्फ रन ही नहीं बना रहे बल्कि बड़ी और उपयोगी पारियां भी खेल रहे हैं.
लिस्ट ए क्रिकेट में भी कायम है जलवा
अगर वनडे के साथ लिस्ट ए क्रिकेट की बात करें तो विराट का प्रदर्शन और भी प्रभावशाली नजर आता है. विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली की तरफ से खेलते हुए उन्होंने 131 और 77 रन की पारियां खेली थीं. इन दोनों पारियों को मिलाकर विराट लगातार सात लिस्ट ए मैचों में पचास से ज्यादा रन बना चुके हैं. इन सात पारियों में उन्होंने कुल 677 रन बनाए हैं और उनका औसत 135 से ज्यादा का रहा है. इसमें तीन शतक और चार अर्धशतक शामिल हैं. ऐसे में साफ है कि विराट कोहली का बल्ला इस समय पूरी तरह आग उगल रहा है.
ये भी पढ़ें-
श्रेयस के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, कोहली-धवन को पीछे छोड़ने के लिए चाहिए बस इतने रन
IND vs NZ: गजब फॉर्म में विराट कोहली, सीरीज में अजेय बढ़त बनाने पर भारत की नजर

