16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रेयस के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, कोहली-धवन को पीछे छोड़ने के लिए चाहिए बस इतने रन

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच बुधवार को राजकोट में होने वाले दूसरे वनडे में श्रेयस अय्यर के पास बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका है. अय्यर को वनडे में 3000 रन पूरे करने के लिए सिर्फ 34 रनों की दरकार है. अगर वह यह रन बना लेते हैं, तो वह शिखर धवन और विराट कोहली को पीछे छोड़ भारत के सबसे तेज 3000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच चल रही वनडे सीरीज का रोमांच अब अपने चरम पर है. वडोदरा में पहला मैच जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है और अब कारवां राजकोट पहुंच गया है. 14 जनवरी बुधवार को होने वाले दूसरे वनडे मैच में भारतीय फैंस की नजरें टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) पर टिकी होंगी. अय्यर के पास इस मैच में एक ऐसा रिकॉर्ड बनाने का मौका है, जो उनसे पहले विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जैसे दिग्गज भी इतनी जल्दी नहीं बना पाए थे. अगर राजकोट में अय्यर का बल्ला चला, तो वह वनडे क्रिकेट में भारत के लिए सबसे तेज 3000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.

सिर्फ 34 रन और टूट जाएगा गब्बर का रिकॉर्ड

श्रेयस अय्यर ने अब तक अपने वनडे करियर में कमाल का प्रदर्शन किया है. उन्होंने अब तक खेली गई 68 पारियों में 2966 रन बनाए हैं. अब 3000 रनों के जादुई आंकड़े को छूने के लिए उन्हें सिर्फ 34 रनों की जरूरत है. अगर वह दूसरे वनडे में इतने रन बना लेते हैं, तो वह अपनी 69वीं पारी में यह मुकाम हासिल कर लेंगे. ऐसा करते ही वह शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को पीछे छोड़ देंगे. अभी भारत के लिए सबसे तेज 3000 रन बनाने का रिकॉर्ड शिखर धवन के नाम है, जिन्होंने 72 पारियों में यह कारनामा किया था. वहीं विराट कोहली को यहां तक पहुंचने में 75 पारियां लगी थीं.

विव रिचर्ड्स की बराबरी का मौका

यह रिकॉर्ड सिर्फ भारतीय क्रिकेट तक ही सीमित नहीं रहेगा, बल्कि वर्ल्ड क्रिकेट में भी अय्यर का नाम बड़े अदब से लिया जाएगा. अगर श्रेयस 69वीं पारी में 3000 रन पूरे करते हैं, तो वह वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज विव रिचर्ड्स की बराबरी कर लेंगे. रिचर्ड्स ने भी इतनी ही पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी. फिलहाल दुनिया में सबसे तेज 3000 वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला के नाम है, जिन्होंने केवल 57 पारियों में यह करिश्मा कर दिखाया था. अय्यर के पास अमला के बाद दुनिया के चुनिंदा बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल होने का मौका है.

चोट के बाद शानदार वापसी

श्रेयस अय्यर का करियर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है. साल 2017 में डेब्यू करने के बाद वह कई बार चोट की वजह से टीम से अंदर-बाहर होते रहे. लेकिन इस खिलाड़ी की खास बात यह है कि जब भी यह मैदान पर लौटा, इसने खुद को साबित किया. हाल ही में चोट से ठीक होने के बाद अय्यर ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 (Vijay Hazare Trophy 2025-26) में शानदार खेल दिखाया था. वहां से मिली लय को उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में भी बरकरार रखा. पहले मैच में जब टीम को जरूरत थी, तब उन्होंने 47 गेंदों पर 49 रनों की बहुत ही सुलझी हुई पारी खेली थी.

राजकोट में सीरीज जीतने पर नजर

राजकोट का विकेट हमेशा से बल्लेबाजों के लिए मददगार रहा है. ऐसे में उम्मीद है कि अय्यर इस सुनहरे मौके को हाथ से नहीं जाने देंगे. मौजूदा फॉर्म को देखते हुए 34 रन बनाना उनके लिए कोई बहुत मुश्किल काम नहीं लगता. अगर वह यह रिकॉर्ड बना लेते हैं, तो उनका नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाएगा. साथ ही टीम इंडिया की कोशिश होगी कि राजकोट में ही जीत दर्ज करके सीरीज पर कब्जा जमाया जाए. अय्यर का फॉर्म में होना वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से भी टीम इंडिया के लिए बहुत अच्छी खबर है.

भारत के लिए सबसे तेज 3000 रन (पारी)

  • शिखर धवन – 72
  • विराट कोहली – 75
  • केएल राहुल – 78
  • नवजोत सिंह सिद्धू – 79
  • सौरव गांगुली – 82

ये भी पढ़ें-

T20 World Cup 2026: क्या भारत नहीं आ रहा बांग्लादेश! BCB और ICC के बीच वीडियो कॉन्फ्रेंस, जानें क्या हुआ?

IND vs NZ: गजब फॉर्म में विराट कोहली, सीरीज में अजेय बढ़त बनाने पर भारत की नजर

कुछ भी सही नहीं… WPL 2026 में RCB से मिली करारी हार के बाद कोच अभिषेक नायर के बयान ने चौंकाया

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले चार सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है. शैक्षणिक रूप से उन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से एमए जर्नलिज्म और इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी से बीजेएमसी किया है, जो उनकी विश्वसनीयता को और मजबूत करता है. वर्तमान में उनका फोकस राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेलों पर सटीक, विश्वसनीय और पाठक केंद्रित कंटेंट तैयार करने पर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel