नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए विमेंस प्रीमियर लीग 2026 (WPL 2026) के मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने यूपी वॉरियर्स (UP Warriorz) को एकतरफा अंदाज में हरा दिया. सोमवार को हुए इस मैच में यूपी की टीम को 9 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा. यह इस सीजन में यूपी वॉरियर्स की लगातार दूसरी हार है, जबकि RCB ने अपनी जीत की लय बरकरार रखते हुए लगातार दूसरा मैच जीता है. मैच के बाद यूपी वॉरियर्स के हेड कोच अभिषेक नायर (Abhishek Nayar) ने खुले दिल से अपनी हार स्वीकार की और विरोधी टीम के प्रदर्शन की जमकर तारीफ की. उन्होंने माना कि आरसीबी ने उन्हें खेल के हर विभाग में पीछे छोड़ दिया.
ग्रेस हैरिस और स्मृति मंधाना का तूफान
144 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी ने शुरू से ही आक्रामक रुख अपनाया. ग्रेस हैरिस ने यूपी के गेंदबाजों की जमकर धुलाई की. उन्होंने महज 40 गेंदों पर 85 रनों की तूफानी पारी खेली. उनका साथ निभाते हुए कप्तान स्मृति मंधाना ने भी समझदारी से बल्लेबाजी की और 47 रन बनाकर नाबाद रहीं. इन दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 137 रनों की जबरदस्त साझेदारी हुई, जिसने मैच को यूपी की पकड़ से बहुत दूर कर दिया. ग्रेस हैरिस की बैटिंग को देखकर ऐसा लग रहा था कि वे मैच को जल्दी खत्म करने के इरादे से ही मैदान पर उतरी थीं.
यूपी की खराब शुरुआत और दीप्ति का संघर्ष
इससे पहले, आरसीबी ने टॉस जीतकर यूपी वॉरियर्स को पहले बैटिंग के लिए बुलाया. यूपी की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज जल्दी ही पवेलियन लौट गए. एक समय यूपी का स्कोर 50 रन पर 5 विकेट हो गया था और टीम बड़े संकट में दिख रही थी. ऐसे मुश्किल समय में दीप्ति शर्मा और डिएंड्रा डॉटिन ने पारी को संभाला. दीप्ति ने नाबाद 45 रन और डॉटिन ने 40 रनों की पारी खेलकर टीम को 143/5 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. आरसीबी की ओर से नादिन डी क्लर्क और श्रेयंका पाटिल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2-2 विकेट चटकाए.
हार पर कोच नायर का बयान
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में यूपी वॉरियर्स के कोच अभिषेक नायर काफी निराश दिखे. उन्होंने कहा कि जब सामने वाली टीम आपसे बेहतर खेलती है, तो आपको उन्हें श्रेय देना पड़ता है. नायर ने कहा कि मुझे लगता है कि उन्होंने हमसे बेहतर खेल दिखाया. सिर्फ ग्रेस हैरिस ही नहीं, बल्कि स्मृति ने भी जिस तरह बैटिंग की वो काबिले तारीफ है. वे बॉलिंग, बैटिंग और फील्डिंग तीनों ही मोर्चों पर हमसे इक्कीस साबित हुए. यह हमारे लिए उन दिनों जैसा था जब मैदान पर कुछ भी हमारी योजना के मुताबिक नहीं हुआ. हमें वापसी करने के लिए इससे काफी बेहतर क्रिकेट खेलनी होगी.
नादिन डी क्लर्क को अपनी स्किल पर भरोसा
आरसीबी की जीत में अहम भूमिका निभाने वाली नादिन डी क्लर्क ने अपने 4 ओवर के कोटे में 28 रन देकर 2 विकेट लिए. मैच के बाद उन्होंने अपनी रणनीति साझा की. उन्होंने कहा, “मैं हालात चाहे जैसे भी हों, अपनी स्किल्स पर पूरा भरोसा करती हूं. मुझे लगता है कि यहां के हालात मेरी गेंदबाजी को काफी सूट करते हैं. मैं बहुत ज्यादा तेज गेंदबाज नहीं हूं, इसलिए मैं अपनी गति में मिश्रण करने और बल्लेबाज को चकमा देने पर ज्यादा ध्यान देती हूं.” उनकी सधी हुई गेंदबाजी के कारण ही यूपी की टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही.
ये भी पढ़ें-
WPL 2026: ‘टॉप ऑर्डर फ्लॉप, आरसीबी से करारी हार के बाद कप्तान मेग लैनिंग की दो टूक राय
WPL 2026: दीप्ति शर्मा की मेहनत बेकार, ग्रेस हैरिस ने 40 गेंदों में पलट दिया पूरा मैच
WPL 2026: 3 बॉल में तीन विकेट, फिर भी हैट्रिक नहीं, जानें RCB और यूपी वॉरियर्स मैच का रोमांचक ड्रामा

