ICC Ranking: वनडे क्रिकेट में एक बार फिर उसी नाम की गूंज है, जिसने सालों तक दुनिया भर के गेंदबाजों की नींद उड़ा रखी है. वो नाम है विराट कोहली (Virat Kohli). हर मैच में उनके बल्ले से आग निकल रही है. जिस तरह से वह खेल रहे हैं, उसने यह साफ कर दिया है कि विराट सिर्फ फॉर्म में नहीं लौटे हैं, बल्कि अपने करियर के सबसे खतरनाक दौर में पहुंच गए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में उनकी 93 रनों की पारी ने भारतीय फैंस को झूमने का मौका दे दिया है. इस पारी का सबसे बड़ा असर बुधवार को जारी होने वाली आईसीसी की वनडे रैंकिंग में देखने को मिलेगा.
पूरी उम्मीद है कि राजकोट वनडे में मैदान पर उतरने से पहले ही विराट कोहली दुनिया के नंबर 1 वनडे बल्लेबाज बन चुके होंगे. रोहित शर्मा की पहले मैच में नाकामी और विराट की शानदार बल्लेबाजी ने रैंकिंग का पूरा गणित बदल दिया है. जहां एक तरफ विराट की बादशाहत की वापसी हो रही है.
रोहित और विराट के बीच अंकों का खेल
आईसीसी रैंकिंग का गणित बहुत दिलचस्प हो गया है. अभी की बात करें तो रोहित शर्मा पहले नंबर पर हैं और विराट कोहली दूसरे नंबर पर. रोहित के खाते में 781 रेटिंग प्वाइंट हैं, जबकि विराट के पास 773 प्वाइंट हैं. दोनों के बीच सिर्फ 8 अंकों का मामूली अंतर है. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में रोहित का बल्ला नहीं चला, जिससे उनके प्वाइंट घटना तय है. वहीं, विराट ने 93 रन बनाकर अपने खाते में जरूरी प्वाइंट जोड़ लिए हैं. ऐसे में यह तय माना जा रहा है कि बुधवार को जब लिस्ट अपडेट होगी, तो विराट कोहली अपने साथी खिलाड़ी रोहित शर्मा को पीछे छोड़ देंगे.
5 साल बाद फिर सिर पर सजेगा ताज
विराट कोहली के लिए यह पल बहुत भावुक करने वाला है. करीब पांच साल के लंबे इंतजार के बाद वह वनडे रैंकिंग में टॉप पर पहुंचने वाले हैं. आखिरी बार वह साल 2021 में नंबर 1 थे. उसके बाद पाकिस्तान के बाबर आजम ने यह जगह ले ली थी. साल 2022 में तो विराट की फॉर्म इतनी खराब हो गई थी कि वह टॉप 10 बल्लेबाजों की लिस्ट से भी बाहर हो गए थे. लेकिन असली चैंपियन वही होता है जो गिरकर संभलता है. 2023 से उन्होंने वापसी शुरू की और 2025 के अंत तक नंबर 2 पर आ गए. अब 2026 की शुरुआत में वह फिर से क्रिकेट की दुनिया के राजा बनने जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
IND vs NZ 2nd ODI: न्यूजीलैंड ने जीता टॉस, भारत की पहले बल्लेबाजी, नितीश रेड्डी को मिला मौका
U19 World Cup: कहां देख पाएंगे भारत-अमेरिका का मैच? जानें टॉस से लेकर Live Streaming की पूरी डिटेल
IND vs NZ: गजब फॉर्म में विराट कोहली, सीरीज में अजेय बढ़त बनाने पर भारत की नजर

