KL Rahul Century: राजकोट के मैदान पर खेले गए वनडे मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने इतिहास रच दिया है. जब टीम के बड़े-बड़े धुरंधर पवेलियन लौट चुके थे, तब राहुल ने मोर्चा संभाला और राजकोट में रनों की बारिश कर दी. केएल ने अपने वनडे करियर का 8वां शतक लगाया है, लेकिन यह शतक उनके लिए और उनके फैंस के लिए बहुत खास है. ऐसा इसलिए क्योंकि यह शतक पूरे 793 दिनों के लंबे इंतजार के बाद आया है. इस पारी में राहुल ने न केवल मुश्किल समय में टीम को संभाला, बल्कि एक ऐसा स्कोर खड़ा कर दिया जिससे भारत फाइट करने की स्थिति में आ गया. 50 ओवर में भारत ने राहुल की बदौलत 284 रनों का सम्मानजनक स्कोर बनाया. राहुल ने 92 गेंदों पर नाबाद 112 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 12 चौके और एक गगनचुंबी छक्का लगाया.
सीटी वाला जश्न हुआ वायरल
केएल राहुल ने अपने शतक को पूरा करने के लिए छक्के का सहारा लिया. 87 गेंदों में जैसे ही उन्होंने अपना सैकड़ा पूरा किया, उनका जश्न मनाने का तरीका देखने लायक था और अब वह सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. अमूमन शांत रहने वाले राहुल ने इस बार एग्रेसिव अंदाज दिखाया. उन्होंने शतक पूरा करते ही हवा में बल्ला लहराया और अपने एक हाथ से सीटी बजाने का इशारा किया. उनका यह यूनिक सेलिब्रेशन बता रहा था कि यह पारी उनके लिए कितनी अहम थी और उन्होंने आलोचकों को अपने बल्ले से करारा जवाब दिया है. फैंस को उनका यह अंदाज काफी पसंद आ रहा है.
793 दिनों का सूखा हुआ खत्म
केएल राहुल के बल्ले से निकला यह शतक कई मायनों में ऐतिहासिक है. उन्होंने वनडे क्रिकेट में 793 दिनों के बाद यह कारनामा किया है. इससे पहले उन्होंने अपनी आखिरी वनडे सेंचुरी 12 नवंबर 2023 को नीदरलैंड्स के खिलाफ वर्ल्ड कप के दौरान लगाई थी. उसके बाद से राहुल ने कई अच्छी और छोटी पारियां तो खेलीं, लेकिन वह शतक के आंकड़े को नहीं छू पा रहे थे. अब करीब 3 साल के लंबे अंतराल के बाद उनके बल्ले की खामोशी टूटी है और वह भी तब जब टीम को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी.
मुश्किल समय में बने टीम के संकटमोचक
जब केएल राहुल क्रीज पर बल्लेबाजी करने आए, तो भारतीय टीम की स्थिति बहुत नाजुक थी. टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज बुरी तरह फेल हो चुके थे. कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर जैसे दिग्गज सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए थे. ऐसे दबाव भरे माहौल में राहुल ने नंबर 5 पर आकर पारी को संभाला. उन्होंने दिखाया कि वह टीम इंडिया के असली ‘संकटमोचक’ हैं. उन्होंने धैर्य और आक्रामकता का सही मिश्रण दिखाते हुए पारी को आगे बढ़ाया.
तूफानी पारी के आंकड़े
केएल राहुल ने अपनी इस पारी की शुरुआत संभलकर की थी. उन्होंने 52 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. लेकिन इसके बाद उन्होंने गियर बदला और अगली 35 गेंदों में शतक तक का सफर तय कर लिया. अंत में वह 92 गेंदों में 112 रन बनाकर नाबाद रहे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 122 का रहा. उनकी इस पारी के दम पर ही भारत 284 के स्कोर तक पहुंच सका, जो एक समय नामुमकिन लग रहा था. (IND vs NZ 2nd ODI)
ये भी पढ़ें-
IND vs NZ 2nd ODI: राजकोट में राहुल का राज, केएल ने जड़ा शतक, न्यूजीलैंड को दिया 285 रन का लक्ष्य
IND vs NZ 2nd ODI: न्यूजीलैंड ने जीता टॉस, भारत की पहले बल्लेबाजी, नितीश रेड्डी को मिला मौका
ICC Rankings: विराट कोहली का फिर बजा डंका, 1403 दिन बाद बने नंबर-1, रोहित शर्मा को हुआ नुकसान

