16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कौन है टीम इंडिया की हार का असल खलनायक, कप्तान केएल राहुल ने इस पर मढ़ा दोष

IND vs SA: 350 रन से ज्यादा स्कोर बनाने के बावजूद रायपुर वनडे में टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका से करारी हार का सामना करना पड़ा है. इस हार से स्टैंड इन कप्तान केएल राहुल काफी दुखी हैं और उन्होंने कहा कि मैं टॉस नहीं जीत पाया, इसके लिए मैँ खुद को दोषी मानता हूं. उन्होंने ओस और खराब फील्डिंग को इस हार का जिम्मेदार ठहराया.

IND vs SA: दूसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका से मिली हार के बाद, भारतीय कप्तान केएल राहुल ने कहा कि दूसरी पारी में ओस और गेंदबाजी में आई दिक्कतों और टॉस हारने के कारण टीम को हार का सामना करना पड़ा. उन्होंने यह भी बताया कि टीम का क्षेत्ररक्षण अच्छा नहीं रहा और उसने कुछ आसान रन दे दिए. एडेन मार्कराम के विस्फोटक शतक और डेवाल्ड ब्रेविस व मैथ्यू ब्रीट्जके के सोचे-समझे अर्धशतकों ने रुतुराज गायकवाड़ और विराट कोहली के शतकों को फीका कर दिया, क्योंकि प्रोटियाज ने रायपुर में 359 रनों का पीछा करते हुए शनिवार को विशाखापत्तनम में एक रोमांचक सीरीज निर्णायक मैच की तैयारी कर ली. मैदान पर भारत की लापरवाही, खासकर यशस्वी जायसवाल द्वारा मार्करम का कैच छोड़ना और हर्षित राणा व प्रसिद्ध कृष्णा द्वारा अपने स्पेल में दिए गए अतिरिक्त रन, भारत के लिए महंगे साबित हुए. Who is real villain behind Team India’s defeat captain KL Rahul said this

टॉस हारना सबसे बड़ी बात

मैच के बाद भारतीय कप्तान केएल राहुल ने पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन में कहा, ‘ज्यादा नहीं. दूसरी पारी में कितनी ओस है और गेंदबाजी करना कितना मुश्किल है, इसे देखते हुए अंपायरों ने गेंद बदलने का फैसला किया. टॉस बहुत बड़ी भूमिका निभाता है और मैं टॉस हारने के लिए खुद को कोस रहा हूं. कुछ चीजें ऐसी हैं जो हम बेहतर कर सकते थे. 350 का स्कोर अच्छा लग रहा था, लेकिन ड्रेसिंग रूम में यही चर्चा थी कि हम गेंदबाजों के लिए 20-25 अतिरिक्त रन कैसे बना सकते हैं, हमने फील्डिंग में भी कुछ रन दिए.’ उन्होंने रुतुराज और विराट के शतकों की तारीफ करते हुए उन्हें देखने में शानदार बताया.

पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए थे केएल राहुल

उन्होंने आगे कहा कि वो अपना काम करते रहते हैं, बस देखना है कि रुतुराज स्पिनरों का सामना कैसे करते हैं, उन्होंने जिस गति से बल्लेबाजी की, उसी से हमें वो अतिरिक्त 20 रन मिले, निचला क्रम और योगदान दे सकता था. राहुल ने यह भी खुलासा किया कि उन्हें बल्लेबाजी क्रम में छठे नंबर पर रखा गया था, लेकिन विराट और रुतुराज द्वारा एक अच्छा मंच तैयार किए जाने के बाद, उन्होंने पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने का फैसला किया, एक ऐसा स्थान जहां उन्होंने अपने करियर के अधिकांश समय बल्लेबाजी की है और 59 से अधिक की औसत और 98 से अधिक की स्ट्राइक रेट के साथ दबदबा बनाया है.

कोहली और गायकवाड़ ने की कमाल की बल्लेबाजी

उन्होंने कहा कि आज पहली बार उन्हें छठे नंबर पर रखा गया और पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया. विराट और रुतुराज ने लय तय कर दी थी, इसलिए वह बल्लेबाजी के लिए आए. उन्होंने पिछले मैच में अर्धशतक लगाया था, आत्मविश्वास से भरा था, इसलिए पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करना बेहतर था. रायपुर वनडे की बात करें तो, भारत को प्रोटियाज ने पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. विराट (93 गेंदों में 102 रन, 7 चौके और 2 छक्के) और रुतुराज (83 गेंदों में 105 रन, 12 चौके और 2 छक्के) ने तीसरे विकेट के लिए 195 रनों की साझेदारी कर भारत को बढ़त दिलाई. बाद में, केएल राहुल ने 66 रनों की नाबाद पारी खेली और जडेजा के साथ छठे विकेट के लिए 69 रनों की तेज साझेदारी की, लेकिन वे नाकाफी साबित हुए.

ये भी पढ़ें…

358 रन भी नाकाफी, गेंदबाजों ने कटाई नाक, रायपुर वनडे में टीम इंडिया की हार

विराट कोहली का बैक टू बैक शतक, सचिन के ऑलटाइम रिकॉर्ड के और करीब पहुंचे

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel