19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs SA: 20 मैच के बाद भारत को मिली जीत, टॉस में काम आया राहुल का टोटका, देखें Video

IND vs SA: भारतीय टीम ने वनडे क्रिकेट में 2023 वर्ल्डकप सेमीफाइनल के बाद पहली बार जीता टॉस. कप्तान केएल राहुल ने साउथ अफ्रीका को विशाखापट्टनम में हराया टॉस. टीम इंडिया ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया. लगातार 20 बार टॉस हारने के बाद टीम को जीत नसीब हुई.

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच चल रही वनडे सीरीज अपने अंतिम चरण में हैं. तीन मैच की इस सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला विशाखापट्टनम में है. इस मैच में टीम इंडिया के साथ जो हुआ है वह किसी चमत्कार से कम नहीं है. टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने विशाखापट्टनम में टॉस जीतकर अपने नाम किया. राहुल ने भारत को 20 मैच के बाद टॉस में जीत हासिल हुई है. इस टॉस को जीतने के लिए कप्तान राहुल का टोटका भी काम में आया है. (KL Rahul Won the Toss in IND vs SA 3rd ODI).

IND vs SA: टॉस में कारगर हुआ राहुल का टोटका

टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल नें पिछले मैच में भी टॉस जीतने के लिए पहले कुछ मंत्र पढ़ा था. वैसे ही इस मैच में भी उनका एक अलग टोटका था. उन्होंने इस मैच में दाएं हाथ की जगह सिक्का बाएं हाथ से उछाला था. साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में राहुल का यह टोटका कारगर साबित हुआ और टीम इंडिया टॉस जीत गई.

IND vs SA: 20 मैच के बाद जीता टॉस 

भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में टॉस जीतकर अपने नाम किया. इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया को लगातार 20 वनडे मैच में टॉस के समय हार का सामना करना पड़ा. इस बीच टीम के लिए कई अलग-अलग कप्तानों ने कप्तानी की थी. इस मुकाबले से पहले टीम आखिरी बार न्यूजीलैंड के खिलाफ 2023 वनडे वर्ल्ड कप में टॉस जीती थी. यानी 2023 वर्ल्ड कप के फाइनल से लेकर भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चल रही वनडे सीरीज के दूसरे मैच तक कुल 20 वनडे मैचों में टीम इंडिया को टॉस के समय हार का सामना करना पड़ा. लेकिन इस बार कप्तान केएल राहुल के टोटके के कारण टीम ने टॉस को अपने नाम कर लिया.

IND vs SA: टॉस के साथ दर्शक हुए खुश

विशाखापट्टनम वनडे मैच में टीम इंडिया के टॉस जीतने पर मैदान में मौजूद फैंस को एक अलग खुशी मिली. लाइव मैच के दौरान मैदान पर काफी शोर सुनने को मिला. फैंस भी लगातार शोर मचाते रहे. इसी बीच कप्तान केएल राहुल टॉस प्रेजेंटेशन कर रहे मुरली कार्तिक के पास पहुंचे तो वह भी अपनी हंसी पर कंट्रोल नहीं कर सके.

भारत की प्लेइंग इलेवन:- केएल राहुल (कप्तान), रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, रुतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा.

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन:- टेम्बा बावुमा (कप्तान), रयान रिकेलटन, क्विंटन डी कॉक, मैथ्यू ब्रीट्जके, एडन मार्करम, डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को जानसन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, ओटनील बार्टमैन.

Ravi Shastri Podcast With Prabhat Khabar
प्रभात खबर पॉडकास्ट में रवि शास्त्री 7 दिसंबर को

ये भी पढ़ें-

IND vs SA 3rd ODI: 21 वीं बार में भारत ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी का फैसला, प्लेइंग इलेवन में बदलाव

IND vs SA 3rd ODI: विशाखापट्टनम वनडे में कैसा है मौसम का हाल, क्या पिच से मिलेगी गेंदबाजों को मदद! जानें पूरी डिटेल

वाह क्या प्यार हैं! विराट कोहली अगर यह वीडियो देख लेंगे तो आखों में आ जाएंगे आंसू, देखें Video

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel