India vs South Africa 1st ODI: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली कड़ी हार को भुलाकर भारतीय टीम अब वनडे सीरीज की अच्छी शुरुआत करना चाहेगी. इस सीरीज में चोट की वजह से श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) उपलब्ध नही हैं और इसी कारण टीम के सामने सबसे बड़ा सवाल यह है कि नंबर 4 पर कौन खेलेगा. गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल पहले ही कह चुके हैं कि अय्यर तेजी से ठीक हो रहे हैं, लेकिन अभी उनकी वापसी तय नही है. अब कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) को यह चुनना है कि इस अहम स्थान पर किसे मौका दिया जाए.
श्रेयस अय्यर की गैर मौजूदगी से खाली हुआ अहम स्थान
भारतीय टीम में नंबर 4 का स्थान काफी समय से चर्चा में रहता है. श्रेयस अय्यर इस जगह पर टीम की पहली पसंद रहे हैं, लेकिन चोट की वजह से वह इस वनडे सीरीज में हिस्सा नहीं ले पा रहे हैं. उनकी गैर मौजूदगी से टीम मैनेजमेंट के सामने नई परेशानी खड़ी हो गई है. अब इस स्थान के लिए कुछ संभावित नाम सामने आ रहे हैं जिनमे ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और तिलक वर्मा (Tilak Varma) प्रमुख हैं. कप्तान और कोच को यह तय करना है कि दोनों में से कौन सा खिलाडी इस जगह पर ज्यादा भरोसेमंद नजर आता है.
ऋषभ पंत का वनडे में अब तक का प्रदर्शन
ऋषभ पंत ने साल 2018 में वनडे क्रिकेट में कदम रखा था. तब से अब तक वह 31 वनडे मैच खेल चुके हैं जिनमे उनके नाम 871 रन दर्ज हैं. वह एक शतक और पांच अर्धशतक बना चुके हैं. पंत के पास अनुभव है और उन्होंने पहले भी टीम को मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकाला है. हालांकि कार हादसे के बाद उनका वनडे करियर थोड़ा धीमा हुआ है. उन्होंने पिछला वनडे अगस्त 2024 में खेला था. इसके बाद से वह टीम में अपनी जगह दोबारा पक्की करने के लिए मेहनत कर रहे हैं. टीम मैनेजमेंट मानता है कि पूरी फिटनेस हासिल करने के बाद पंत फिर से महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं.
तिलक वर्मा ने सीमित मौकों में दिखाया दम
तिलक वर्मा ने साल 2023 में वनडे टीम के लिए डेब्यू किया था. उन्हें अब तक कुल चार वनडे मैच खेलने का मौका मिला है और इन मैचों में उन्होंने 68 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से दो अर्धशतक भी निकले हैं जो यह दिखाता है कि वह दबाव वाली परिस्थितियों में भी रन बना सकते हैं. तिलक का घरेलू क्रिकेट और टी20 प्रारूप में प्रदर्शन भी शानदार रहा है. वह युवा हैं, फिट हैं और तेजी से सीख रहे हैं. टीम मैनेजमेंट के लिए यह एक प्लस पॉइंट हो सकता है.
नंबर 4 के लिए कौन ज्यादा बेहतर विकल्प
अगर अनुभव की बात करें तो ऋषभ पंत तिलक वर्मा से काफी आगे हैं. पंत ने बड़ी टीमों के खिलाफ अहम मैचों में रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट भी अच्छा है. दूसरी तरफ तिलक वर्मा ने कम मैच खेले हैं लेकिन उनका खेल संतुलित और समझदारी भरा नजर आता है. यानि एक तरफ अनुभव है और दूसरी तरफ युवा जोश और ताजा फॉर्म. इसलिए चयन आसान नहीं है. टीम स्थिति और रणनीति के अनुसार ही फैसला कर सकती है.
पहले वनडे में पंत को मिल सकता है मौका
रिकॉर्ड और अनुभव को देखते हुए यह संभावना ज्यादा है कि पहले वनडे में ऋषभ पंत को नंबर 4 पर उबारा जा सकता है. कप्तान केएल राहुल और टीम मैनेजमेंट इस बात को समझते हैं कि पंत का अनुभव दक्षिण अफ्रीका जैसी मजबूत टीम के खिलाफ बेहद काम आ सकता है. हालांकि तिलक वर्मा भी टीम के लिए एक बेहतरीन विकल्प हैं और आगे के मैचों में उन्हें मौका मिल सकता है. भारतीय टीम चाहेगी कि नए खिलाड़ी और पुराने सितारे मिलकर इस वनडे सीरीज में दमदार वापसी करें.
ये बी पढ़ें-
IND vs SA: रांची में ऐसा है मौसम का मिजाज, जानें पिच से किसे मिलेगी मदद

