IND vs SA 1st ODI: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में 0-2 की हार झेलने के बाद अब टीम इंडिया वनडे सीरीज में जोरदार वापसी करने के इरादे से उतरेगी. इस तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत रविवार से होने जा रही है. खास बात यह है कि इस मुकाबले से विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की वापसी हो रही है. टीम के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) का कहना है कि इन दोनों दिग्गजों की असली पहचान उनके बल्ले से मिलेगी, न कि शब्दों से. अर्शदीप ने यह भी बताया कि वह दोनों के साथ खेलने को लेकर उत्साहित हैं और उम्मीद करते हैं कि पहले वनडे में उनकी ओर से खूब रन देखने को मिलेंगे.
विराट और रोहित की दमदार वापसी की उम्मीद
लंबे समय बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा वनडे टीम में वापसी कर रहे हैं. दोनों दिग्गजों ने पिछली बार ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर में वनडे खेला था जहां रोहित ने नाबाद 121 और कोहली ने नाबाद 74 रन बनाए थे. दोनों ने मिलकर 168 रन की साझेदारी की थी. अब वे दोनों सिर्फ वनडे क्रिकेट में ही खेलते हैं. ऐसे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनकी मौजूदगी टीम इंडिया की सबसे बड़ी ताकत मानी जा रही है.
अर्शदीप बोले बल्ला करेगा बात
जियोस्टार से बातचीत में अर्शदीप सिंह ने कहा कि विराट और रोहित किसी से ज्यादा बोलते नहीं हैं. वे अपने बल्ले से जवाब देते हैं. अर्शदीप ने बताया कि नेट्स में दोनों को जिस तरह बैटिंग करते देखा, वह शानदार था. गेंदबाज के रूप में वह मानते हैं कि ऐसी फॉर्म में उनसे गेंदबाजी करना मुश्किल होता, लेकिन साथी खिलाड़ी के रूप में उन्हें मैदान पर देखने की उत्सुकता है. अर्शदीप का कहना है कि पहले वनडे में दोनों के बल्ले से बड़े रन आने की पूरी उम्मीद है.
परिस्थितियों के अनुसार खुद को ढालने पर जोर
अर्शदीप सिंह ने अपनी गेंदबाजी को लेकर कहा कि किसी भी खिलाड़ी के लिए यह जरूरी है कि वह जहां भी खेले, वहां की परिस्थितियों को जल्दी समझे. उन्होंने बताया कि पिच का मिजाज, विपक्षी बल्लेबाजों का तरीका और अपनी लय के मुताबिक गेंदबाजी की योजना बनानी जरूरी होती है. चाहे देश में खेलें या विदेश में, उनका लक्ष्य हमेशा टीम के लिए विकेट निकालना और अपनी पूरी कोशिश करना रहता है.
टेस्ट सीरीज की हार के बाद बदला लेने का मौका
भारत को हाल ही में दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था. टीम इंडिया अब वनडे सीरीज में उसी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोरदार वापसी करने की कोशिश करेगी. टीम के खिलाड़ियों और फैंस दोनों को उम्मीद है कि इस बार नतीजे अलग होंगे और भारत वनडे फॉर्मेट में अपनी ताकत दिखाएगा.
राहुल पर कप्तानी की जिम्मेदारी
वनडे सीरीज के लिए के एल राहुल को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है. वे नियमित वनडे कप्तान शुभमन गिल की जगह टीम की कमान संभालेंगे. गिल को कोलकाता टेस्ट के दौरान चोट लगी थी. वह सिर्फ तीन गेंद खेलने के बाद मैदान से बाहर हो गए थे. इसके बाद उन्हें टेस्ट सीरीज और वनडे सीरीज दोनों से बाहर होना पड़ा. ऐसे में राहुल पर टीम को संभालने और जीत दिलाने की बड़ी जिम्मेदारी होगी.
ये भी पढ़ें-
अभिषेक शर्मा ने तूफान के साथ रचा इतिहास, इस मामले में रोहित शर्मा के बराबर पहुंचे

