16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अभिषेक शर्मा ने तूफान के साथ रचा इतिहास, इस मामले में रोहित शर्मा के बराबर पहुंचे

Abhishek Sharma Century: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में अभिषेक शर्मा ने बंगाल के खिलाफ सिर्फ 32 गेंदों में धमाकेदार शतक जड़ दिया. इस पारी ने उन्हें टी20 क्रिकेट में रोहित शर्मा की बराबरी पर ला दिया. साथ ही उन्होंने वैभव सूर्यवंशी के तेज शतक वाले रिकॉर्ड की भी बराबरी की. अभिषेक ने 52 गेंदों पर 148 रनों की तूफानी पारी खेली.

Abhishek Sharma Century: भारतीय क्रिकेट के उभरते बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से क्रिकेट प्रेमियों का ध्यान फिर से खींचा है. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 (SMAT 2025) के एलीट ग्रुप-सी के मुकाबले में बंगाल के खिलाफ अभिषेक ने महज 32 गेंदों में शतक जड़कर दर्शकों को दंग कर दिया. इस पारी के साथ ही उन्होंने रोहित शर्मा (Rohit sharma) के टी20 शतक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. आइए जानते हैं इस धमाकेदार पारी की पूरी कहानी.

अभिषेक शर्मा का धमाकेदार आगाज

30 नवंबर को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में पंजाब की टीम ने बंगाल के खिलाफ पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. पारी की शुरुआत करने मैदान पर आए अभिषेक शर्मा और प्रभसिमरन सिंह ने पहले ही ओवर में बंगाल के गेंदबाजों पर हमला बोल दिया. अभिषेक ने महज 12 गेंदों में 5 चौके और 5 छक्कों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया. उनकी इस आक्रामक बल्लेबाजी ने टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया.

शतक तक का सफर

अर्धशतक पूरा करने के बाद अभिषेक ने और भी आक्रामक शॉट खेले. अगले 20 गेंदों में उन्होंने अपना शतक पूरा किया. कुल मिलाकर उन्होंने 32 गेंदों में शतक जड़कर टी20 क्रिकेट में दूसरा सबसे तेज शतक लगाने का कारनामा किया. इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 11 छक्के लगाकर दर्शकों को रोमांचित कर दिया.

T20 में सबसे तेज भारतीय शतक

अभिषेक शर्मा के इस शतक के बाद भारतीय टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में उनका नाम शामिल हो गया है. सबसे तेज शतक लगाने की लिस्ट इस प्रकार है:

  • उर्विल पटेल – 28 गेंद
  • अभिषेक शर्मा – 32 गेंद
    इस प्रदर्शन से अभिषेक ने युवा खिलाड़ियों के लिए एक नया उदाहरण पेश किया है.

रोहित शर्मा के बराबर T20 शतक 

अभिषेक शर्मा का यह टी20 क्रिकेट में 8वां शतक है. इसके साथ ही उन्होंने रोहित शर्मा के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. अब सिर्फ विराट कोहली ही उनके आगे हैं जिनके नाम 9 टी20 शतक दर्ज हैं. इस पारी में उन्होंने बंगाल के गेंदबाजों जैसे मोहम्मद शमी और आकाशदीप की खूब धुनाई की. शमी ने अपने पहले 2 ओवर में ही 34 रन लुटा दिए जबकि आकाशदीप ने 2 ओवर में 30 रन दिए.

वैभव सूर्यवंशी के रिकॉर्ड की बराबरी

अभिषेक शर्मा ने 32 गेंदों में शतक जड़कर 14 साल के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली. वैभव ने 14 नवंबर 2025 को दोहा में 32 गेंदों में शतक जड़ा था और आईपीएल 2025 में 35 गेंदों में शतक बनाया था. अब अभिषेक और वैभव दोनों ही ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने 35 या उससे कम गेंदों में दो-दो टी20 शतक जड़े हैं.

अंतिम परिणाम और प्रभाव

अभिषेक शर्मा ने इस मैच में कुल 148 रन बनाए, जिसके लिए उन्होंने 52 गेंदों का सामना किया. उनकी इस पारी ने पंजाब को 10 ओवर में 163 रन तक पहुंचा दिया. बंगाल के लिए यह चुनौती आसान नहीं होगी. इस प्रदर्शन के बाद अभिषेक शर्मा भारतीय क्रिकेट के सबसे तेज और खतरनाक बल्लेबाजों में से एक बन गए हैं.

ये भी पढ़ें-

रांची में इतिहास रचने को तैयार रोहित-कोहली की जोड़ी, IND vs SA पहले वनडे में सचिन और द्रविड़ का रिकॉर्ड होगा ध्वस्त

ROKO की जोड़ी के इस वीडियो ने इंटरनेट पर मचाया तहलका, BCCI ने जारी किया वनडे सीरीज से पहले धमाकेदार Video

क्या रुतुराज गायकवाड़ को मिलेगा पहले वनडे में मौका? कप्तान केएल राहुल ने किया बड़ा खुलासा

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel