IND vs SA Ranchi ODI: भारत ने रविवार को पहले एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में दक्षिण अफ्रीका को 17 रन से हराकर तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की. भारत ने टॉस गवांकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 349 रनों का स्कोर खड़ा किया. जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 49.2 ओवर में केवल 332 रन ही बना पाई और ऑल आउट हो गई.
विराट कोहली की बेहतरीन पारी से भारत ने दर्ज की जीत
भारतीय टीम की जीत में किंग विराट कोहली का सबसे बड़ा योगदान रहा. उन्होंने 120 गेंदों में 11 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 135 रनों की पारी खेली. कोहली ने छक्के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया, तो चौका जड़कर वनडे में अपना 52 वां शतक भी पूरा किया. जेएससीए स्टेडियम में विराट कोहली ने बल्ले से तो अपना जलवा दिखाया ही, साथ ही उन्होंने फील्डिंग में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया. विराट कोहली ने दूसरे विकेट के लिए रोहित शर्मा (51 गेंद में 57 रन) के साथ 136 रन की साझेदारी करके जेएससीए स्टेडियम की सपाट पिच पर भारत के बड़े स्कोर की नींव रखी. रोहित के पास भी खुद को साबित करने का एक शानदार मंच था. उन्होंने एक रन पर मिले जीवनदान का फायदा उठाया और मार्को यानसन की गेंद पर पगबाधा होने से पहले अर्धशतक ही बना सके. रोहित ने 51 गेंदों में 5 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 57 रनों की पारी खेली. विराट, रोहित के अलावा भारत की ओर से कप्तान केएल राहुल ने 56 गेंदों में 2 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 60 रनों की पारी खेली. यशस्वी जायसवाल ने 18, ऋतुराज गायकवाड़ 8, वाशिंगटन सुंदर 13, रवींद्र जडेजा ने 32 और हर्षित राणा ने नाबाद 3 रनों की पारी खेली.
दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों ने भी किया शानदार प्रदर्शन, संघर्ष करते नजर आए भारतीय गेंदबाज
भारत के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम ने पूरे मैच में शानदार खेल का प्रदर्शन दिखाया. आखिरी बॉल तक अफ्रीकी बल्लेबाजों ने संघर्ष किया और भारतीय गेंदबाजों की जमकर परीक्षा ली. केवल 11 रन पर तीन विकेट खोने के बाद भी दक्षिण अफ्रीका की टीम 332 रन के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही. मैथ्यू और मार्को यानसन जब बल्लेबाजी कर रहे थे, तब एक समय के लिए अफ्रीकी टीम का पलड़ा भारी हो गया था. दोनों बल्लेबाजों ने भारतीय टीम को सोचने पर मजबूर कर दिया था. जैनसेन ने 70 और मैथ्यू ने 72 रनों की शानदार पारी खेली. उसके बाद वॉश ने भी 67 रनों की बेहतरीन पारी खेल मैच को रोमांचक मोड़ तक पहुंचा दिया था.
कुलदीप यादव ने सबसे अधिक 4 विकेट चटकाए
भारत की ओर से कुलदीप यादव सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए. कुलदीप ने 10 ओवर में 68 रन देकर 4 विकेट चटकाए. हर्षित राणा ने 10 ओवर में 65 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. अर्शदीप सिंह ने दो और प्रसिद्ध कृष्ण ने एक विकेट चटकाया. रवींद्र जडेजा सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए. जडेजा ने 9 ओवर में 66 रन लुटाया और कोई भी विकेट हासिल नहीं किया.

