IND vs SA: भारत ने पहले वनडे में साउथ अफ्रीका को 17 रन से हराया, मैच में कई रोमांचक मोड़ देखने को मिले. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 349 रन का स्कोर खड़ा किया. जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने शुरुआती 11 रन पर ही तीन विकेट खो दिए. इसके बाद भी टीम ने दमदार वापसी की और तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतक जमाए. हालांकि पूरा संघर्ष करने के बाद भी अफ्रीका 332 रन ही बना सका और भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की.
कोहली के शतक से भारत का दमदार स्कोर
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने बेहतरीन खेल दिखाया. शुरुआत से ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) ने रनगति को संभाले रखा. रोहित ने 57 रन बनाए जबकि केएल राहुल ने 60 रन की जिम्मेदार पारी खेली. लेकिन सबसे खास रहा विराट कोहली का शतक. उन्होंने 135 रन बनाए और मैदान में पूरा दबदबा बनाए रखा. उनके शानदार प्रदर्शन की वजह से भारत बड़े स्कोर तक पहुंच पाया और 349 रन बोर्ड पर लगाए. कोहली को इस बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
साउथ अफ्रीका की खराब शुरुआत
लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. रियान रिकेलटन और क्विंटन डि कॉक बिना खाता खोले आउट हो गए. इसके बाद कप्तान एडन मार्करम भी सिर्फ 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इस तरह अफ्रीका ने 11 रन पर ही तीन विकेट गंवा दिए. इस शुरुआत ने टीम की मुश्किलें बढ़ा दीं और लगा कि मैच जल्द ही एकतरफा हो जाएगा. शुरुआती झटकों का असर पूरी पारी पर दिखाई दिया और टीम दबाव में आ गई.
ब्रेजट्के, यानसन और वॉश की जुझारू बल्लेबाजी
तीन विकेट जल्दी गिरने के बाद भी साउथ अफ्रीका ने हार नहीं मानी. मैथ्यू ब्रेजट्के (Matthew Breetzke) ने 72 रन बनाए और टीम को संभालने की कोशिश की. मार्को यानसन (Marco Jansen) ने 70 रन की तेज पारी खेली और तेजी से स्कोर आगे बढ़ाया. कॉर्बिन वॉश (Corbin Bosch) ने भी 67 रन की अहम पारी खेली. इन तीनों बल्लेबाजों ने टीम को मुकाबले में बनाए रखा और 300 रन के पार ले गए. शुरुआत की खराबी के बावजूद अफ्रीका 332 रन तक पहुंचा. इस प्रदर्शन ने साबित किया कि टीम में वापसी करने की क्षमता है.
रिकॉर्ड बनाकर भी अफ्रीका को मिली हार
साउथ अफ्रीकी टीम ने एक खास उपलब्धि हासिल की. वह दुनिया की पहली ऐसी टीम बनी जिसने लक्ष्य का पीछा करते हुए तीन विकेट 15 रन से कम पर गिरने के बाद 300 से ज्यादा रन बनाए. इस मामले में उसने पाकिस्तान का रिकॉर्ड तोड़ा जिसने 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ 297 रन बनाए थे. हालांकि अफ्रीका ने यह उपलब्धि तो दर्ज की लेकिन मैच जीतने में सफल न हो सकी. बड़े स्कोर और दबाव वाली स्थिति ने टीम की जीत की राह को कठिन बना दिया.
भारतीय गेंदबाजों ने दिलाई जीत
भारतीय गेंदबाजों ने इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया. कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा चार विकेट हासिल किए और मिडिल ओवर में अफ्रीकी बल्लेबाजों पर दबाव बनाया. हर्षित राणा ने तीन विकेट लिए और अहम मौकों पर सफलता दिलाई. अर्शदीप सिंह ने दो विकेट लिए और अपनी लाइन लेंथ से बल्लेबाजों को परेशान किया. गेंदबाजी की इस संयुक्त मेहनत की बदौलत भारतीय टीम ने 17 रन से जीत दर्ज की और सीरीज में बढ़त बना ली.
ये भी पढ़ें-

