Nitish Kumar Reddy: कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव को आखिरकार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलने का मौका मिल ही गया, लेकिन ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी शनिवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे में चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे. इसलिए भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए, दोनों ही गेंदबाजी विभाग में और दोनों ही फिटनेस समस्याओं के कारण. नीतीश के अलावा, सीरीज के आखिरी मैच में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह भी नहीं खेल पाए. उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में शामिल किया गया. भारत सीरीज पहले ही गंवा चुका है और अब एक ऑलरांडर की चोट से परेशान है. Nitish Kumar Reddy got injured in Australia under supervision of BCCI medical team
BCCI ने नीतीश रेड्डी पर दिया अपडेट
मैच से ठीक पहले बीसीसीआई ने कहा कि नीतीश कुमार रेड्डी को एडिलेड में दूसरे वनडे के दौरान चोट लग गई थी, जिसके कारण वह सिडनी में होने वाले मैच से बाहर हो गए. बीसीसीआई ने एक आधिकारिक बयान में कहा, ‘नीतीश कुमार रेड्डी को एडिलेड में दूसरे वनडे के दौरान बाएं क्वाड्रिसेप्स में चोट लगी थी और इसके बाद वह तीसरे वनडे के लिए चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे. बीसीसीआई की मेडिकल टीम रोजाना उनकी निगरानी कर रही है.’ हालाँकि बोर्ड ने अर्शदीप के बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया, लेकिन यह अनुमान लगाना मुश्किल होगा कि वह भी पूरी तरह फिट हैं या नहीं.
बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज को एडिलेड मैच के आखिरी हिस्से में ऐंठन की समस्या हो रही थी और उन्हें मैदान के बाहर ही चिकित्सा सहायता लेते देखा गया था. अर्शदीप भारत की टी20 टीम का एक अहम हिस्सा हैं, शायद इसी वजह से टीम प्रबंधन ने उन्हें इस मैच के लिए जोखिम में नहीं डाला. अब जबकि कुलदीप को मौका मिला है तो सभी की निगाहें इस रहस्यमयी स्पिनर पर टिकी होंगी. पिछले 5 सालों में इस फॉर्मेट में भारत के सबसे सफल गेंदबाज होने के बावजूद पिछले दो वनडे मैचों में उन्हें बेंच पर बैठाया गया था. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिशेल मार्श ने लगातार तीसरा टॉस जीता लेकिन इस बार उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. दूसरी ओर, भारत ने लगातार 18वीं बार टॉस गंवाया.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत (प्लेइंग इलेवन) : रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन) : मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, मैट रेनशॉ, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कूपर कोनोली, मिचेल ओवेन, नाथन एलिस, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड.
ये भी पढ़ें…
‘1 घंटा इंतजार करते रहे, लेकिन ट्रॉफी…’, Asia Cup विवाद पर फाइनल के हीरो तिलक वर्मा का खुलासा

