11.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर कैसा रहा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड, तीसरे वनडे में विराट कोहली खाता खोलने को बेताब

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया अपना आखिरी वनडे मुकाबला 25 अक्टूबर दिन शनिवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेलेगा. यह मैदान बल्लेबाजी के लिए शानदार है और स्टार बैटर विराट कोहली यहां न सिर्फ खाता खोलना चाहेंगे, बल्कि एक बड़ा स्कोर बनाना चाहेंगे. इस मैदान पर विराट के बल्ले से एक भी वनडे शतक नहीं निकला है. वैसे देखा जाए तो इस मैदान पर भारत का प्रदर्शन कुछ ठीक नहीं है. यहां 22 वनडे में टीम इंडिया केवल 5 ही जीत हासिल कर पाई है.

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया का फेमस सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) 25 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 2025 वनडे सीरीज के अंतिम मैच की मेजबानी करेगा. पर्थ और एडिलेड में जीत के बाद मेजबान टीम पहले ही 2-0 से सीरीज पर कब्जा कर चुकी है. स्टार बल्लेबाजों से सजी टीम होने के बावजूद, भारत को सीरीज में संघर्ष करना पड़ा है. विराट कोहली की फॉर्म पर नजर रखते हुए, टीम इंडिया शनिवार 25 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा वनडे मैच खेलने के लिए सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर उतरेगी. कोहली दो मैचों में शून्य पर आउट हुए हैं और अब भी एक बड़ी पारी खेलने को बेताब होंगे. हो सकता है कि इस सीरीज के बाद कोहली को आगे मौका न मिले. Team India record at SCG Virat Kohli eager to open his account in third ODI

गिल की कप्तानी में पहली वनडे जीत का अब भी है इंतजार

शुभमन गिल अब भी कप्तान के तौर पर अपनी पहली वनडे जीत के लिए बेताब हैं. सिडनी में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड शानदार रहा है. 1979 से ऑस्ट्रेलियाई टीम ने यहां 130 वनडे मैचों में 91 में जीत हासिल की है. दूसरी ओर, भारत के लिए यह मैदान काफी मुश्किल रहा है. इस मैदान पर 22 वनडे खेलने के बावजूद, भारत केवल 5 बार ही जीत हासिल कर पाया है. भारत पिछले तीन वनडे हारे हैं और टीम की आखिरी जीत 2016 में आई थी. 2020 में इस मैदान पर भारत को 51 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद यह पहला मौका है जब दोनों टीमें इस मैदान पर एक-दूसरे के आमने-सामने होंगी.

SCG में विराट कोहली का प्रदर्शन

विराट कोहली का सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (7 पारियों) में औसत 24.33 का है. उन्होंने यहां एक भी शतक नहीं जड़ा है. उनका उच्चतम स्कोर इस ग्राउंड पर 89 है, जो उन्होंने 2020 में बनाया था. चार पारियों में कोहली यहां दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाए हैं. सिडनी में कोहली के पास कई बल्लेबाजी रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा. अगर वह कम से कम 54 रन बना लेते हैं, तो वह कुमार संगकारा को पीछे छोड़कर वनडे में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे. संगकारा के नाम वनडे में 14,234 रन हैं, वहीं कोहली के नाम अब तक खेले गए 304 वनडे मैचों में 14,181 रन हैं. उनके पास इस मैदान पर अपना पहला वनडे शतक जड़ने का भी मौका है.

SCG में रोहित शर्मा का प्रदर्शन

गुरुवार 23 अक्टूबर को एडिलेड ओवल में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे वनडे में 97 गेंदों पर 73 रन बनाने वाले रोहित शर्मा ने सिडनी में अब तक 5 वनडे मैच खेले हैं और कुल 333 रन बनाए हैं. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर उनकी वनडे बल्लेबाजी औसत 66.67 है और उन्होंने यहां एक शतक और दो अर्धशतक लगाए हैं. कुल मिलाकर रोहित का प्रदर्शन इस ग्राउंड की ठीक-ठाक है. रोहित एक और बड़ी पारी खेलने के लिए बेताब होंगे. वह एडिलेड में अपनी 73 रनों की पारी को शतक में नहीं बदल पाए, लेकिन सिडनी में वह एक और शतक जड़ना जरूर चाहेंगे.

क्या कहता है SCG का रिकॉर्ड

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में पिछले नौ वनडे मैचों में से प्रत्येक में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमें विजयी रही हैं. यह सिलसिला 2016 से शुरू हुआ और इसमें कई ऐसे मैच शामिल हैं जहां ऑस्ट्रेलिया ने अन्य टीमों को बड़े अंतर से हराया है. फरवरी 2024 में, ऑस्ट्रेलिया ने 258/9 का स्कोर बनाकर वेस्टइंडीज को 83 रनों से हराया था. इसी तरह, उन्होंने नवंबर 2022 में 280/8 के प्रभावशाली कुल स्कोर के साथ इंग्लैंड को 72 रनों से हराया था. इस मैदान पर अब तक 168 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 96 बार जीती है, जबकि बाद में बैटिंग करने वाली टीम 64 मैच जीती हैं. यहां पहली इनिंग का औसत स्कोर 224 है और दूसरी इनिंग का औसत स्कोर 189 है. इस मैदान का सर्वोच्च स्कोर 408/5 है, जो दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था. मैदान का सबसे छोटा स्कोर 63/10 (25.5 Ovs) है, जो भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाए थे. इस मैदान पर 334 का सबसे बड़ा स्कोर चेज हुआ है और सबसे छोटा 101 रन का टोटल डिफेंड हुआ है.

SCG पर प्रभावशाली बल्लेबाजी आंकड़े

एससीजी को वनडे क्रिकेट के लिए एक बेहतरीन बल्लेबाजी मैदान के रूप में जाना जाता है. पिछले 10 मैचों में, पहली पारी का औसत स्कोर 6.31 के कुल रन रेट के साथ 315.7 रन रहा है. इस अवधि में एससीजी में पहले बल्लेबाजी करते हुए कोई भी टीम ऑलआउट नहीं हुई है. इस अक्टूबर में सिडनी में गर्म और शुष्क मौसम की उम्मीद के साथ, ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच अगले वनडे मैच के लिए एक और अच्छी बल्लेबाजी पिच की संभावना है. इस पिच पर स्पिनरों को अच्छी मदद मिलती है. ऐसे में आखिरी मैच में कुलदीप यादव को भारतीय टीम में मौका मिल सकता है.

ये भी पढ़ें…

IND vs AUS: केवल मैच ही नहीं भारत ने सीरीज भी गंवाया, शुभमन गिल की कप्तानी की शुरुआत हार से

Watch: लगातार दूसरी बार शून्य पर आउट हुए विराट कोहली, क्या वनडे से भी संन्यास का आ गया समय

इतनी खराब किस्मत! टॉस हारने में भारत ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, जानें पहले कब हुई थी जीत

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel