20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इतनी खराब किस्मत! टॉस हारने में भारत ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, जानें पहले कब हुई थी जीत

IND vs AUS: एडिलेड ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में भारतीय कप्तान शुभमन गिल एक बार फिर टॉस हार गए और वनडे में भारत का टॉस हारने का सिलसिला जारी रहा. गिल पूर्व कप्तान रोहित शर्मा की किस्मत को नहीं बदल पाए. मिशेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पर्थ में खेले गए पहले वनडे में भी ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता था. भारत लगातार 17वीं बार टॉस हारा है.

IND vs AUS: टीम इंडिया के युवा कप्तान शुभमन गिल गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में फिर से टॉस हार गए. टॉस के मामले में भारत का दुर्भाग्य जारी है और अब भारत की टॉस हार का सिलसिला 17 तक पहुंच गया है. यह सिलसिला 19 नवंबर, 2023 को अहमदाबाद में विश्व कप फाइनल में शुरू हुआ था, जब ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने रोहित शर्मा के खिलाफ टॉस जीता था. तब से लगभग दो साल बीत चुके हैं और भारत ने वनडे में एक भी टॉस नहीं जीता है. भारत के नये युवा कप्तान शुभमन गिल भी टॉस को लेकर रोहित शर्मा के दुर्भाग्य को बदल नहीं पाए और लगातार दो वनडे मैचों में टॉस हार गए. Such bad luck India set a world record for losing toss

कई बार टॉस का महत्वपूर्ण होता है रोल

भारत ने मार्च में नीदरलैंड्स के वनडे में लगातार 11 टॉस हारने के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था. रोहित शर्मा के साथ शुरू हुआ यह क्रम गिल के आने के बाद भी जारी है. गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया. ठीक वैसे ही, जैसा पर्थ में हुआ था. दोनों बार भारतीय कप्तान गिल ने दोनों बार कहा कि वह भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे. कई मैच में टॉस बड़ा मायने रखता है और जीतने वाली टीम को विकल्प चुनने की आजादी देता है.

पिछली बार कब टॉस जीता था भारत

भारत ने आखिरी बार वनडे में टॉस 2023 विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में जीता था. तब से, भारत अब तक एक बार भी वनडे में टॉस नहीं जीता है. टॉस जीतने से किसी भी टीम की जीत पक्की नहीं होती; इससे आपको बस खेल की परिस्थितियों का बेहतर फायदा उठाने का मौका मिलता है. हालांकि, भारत इस बात से खुश होगा कि इस दौरान उसकी जीत का प्रतिशत 62.5 रहा है. टॉस हारने के बावजूद 16 में से 10 वनडे जीतना साबित करता है कि टीम हर तरह की चुनौतियों के लिए तैयार है और परिस्थितियों की परवाह किए बिना डटकर मुकाबला करने की कोशिश करती है.

ODI में सबसे ज्यादा बार टॉस हारने वाली टीमें

क्रमांकटीमलगातार हारे गए टॉस कब सेकब तक
1भारत17*19 नवंबर 202323 अक्टूबर 2025
2नीदरलैंड1118 मार्च 201127 अगस्त 2013
3इंग्लैंड927 जनवरी 202313 सितंबर 2023
4अमेरिका (यूएसए)929 मई 202213 अगस्त 2022
5इंग्लैंड922 जनवरी 201729 मई 2017
6वेस्ट इंडीज913 अक्टूबर 201116 मार्च 2012
7ऑस्ट्रेलिया96 नवंबर 199824 जनवरी 1999

ODI में सबसे ज्यादा बार टॉस हारने वाले कप्तान

क्रमांककप्तानलगातार हारे गए टॉसआरंभ तिथिअंतिम तिथि
1रोहित शर्मा1219 नवंबर 20239 मार्च 2025
2ब्रायन लारा1231 अक्टूबर 199821 मई 1999
3पीटर बोरन1118 मार्च 201127 अगस्त 2013
4जोस बटलर927 जनवरी 202313 सितंबर 2023
5मोनांक पटेल929 मई 202213 अगस्त 2022
6इयोन मॉर्गन922 जनवरी 201729 मई 2017
7नैसर हुसैन924 अक्टूबर 200022 जनवरी 2002

ये भी पढ़ें…

Watch: लगातार दूसरी बार शून्य पर आउट हुए विराट कोहली, क्या वनडे से भी संन्यास का आ गया समय

IND vs AUS 2nd ODI Live streaming: भारत का करो या मरो वाला मुकाबला, फ्री में कहां और कैसे देखें LIVE

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel