ePaper

IND vs AUS चौथे टी20 में क्या बारिश बनेगी विलेन! कैसा है पिच का हाल? जानें पूरी डिटेल

5 Nov, 2025 3:07 pm
विज्ञापन
IND vs AUS 4th T20 Pitch and weather Report

चौथे टी20 में कैसी होगी पिच और क्या होगा मौसम का हाल

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टी20 रोमांचक होने वाला है. गोल्ड कोस्ट की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल बताई जा रही है जबकि मौसम साफ रहेगा. दोनों टीमों ने अपनी रणनीति पिच और हालात के अनुसार बनाई है. दर्शकों को बिना बारिश के एक हाई-स्कोरिंग मुकाबले की उम्मीद है.

विज्ञापन

IND vs AUS: क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक अहम मुकाबले की तैयारी पूरी है, जहां भारत की क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम आमने-सामने आ रहे हैं. इस सीरीज के चौथे टी20 मुकाबले में पिच रिपोर्ट और मौसम की जानकारी ने दोनों टीमों की रणनीति को प्रभावित करने की पूरी तैयारी की है. आइए इस मुकाबले के मौके पर पिच, मौसम, टीम की स्थिति और रणनीति पर एक नजर डालते हैं. (IND vs AUS 4th T20 Match Weather Pitch Report).

कैसी है पिच की हालत?

गोल्ड कोस्ट के मैदान में पिच का मिज़ाज इस तरह तैयार बताया गया है कि बल्लों वाले खिलाड़ी पिच से लाभ उठा सकते हैं. पिच में शुरुआत में तेज गेंदबाजों को बहुत अधिक सहायता नहीं मिलने का अनुमान है, लेकिन गेंद हल्की वापस आने की संभावना के साथ. शाम-के समय या मैच के दूसरे हिस्सों में बल्लेबाजों के लिए स्पर्श-साधारण गेंदों का सामना आसान हो सकता है. इस तरह यह पिच बल्लेबाजों के लिए खास अवसर दे सकती है, अगर शुरुआत में विकेट जल्दी नहीं गिरे तो स्कोर बड़ा बनने की संभावना है.

IND vs AUS मैच में मौसम की रिपोर्ट 

मौसम की दृष्टि से यह मुकाबला खिलाड़ियों और दर्शकों दोनों के लिए खुशखबरी लेकर आया है. गोल्ड कोस्ट में मैच के दौरान गरम और उमस भरी शाम रहने की संभावना है, जिसमें बारिश का कोई खतरा नहीं है. इस तरह मैच को बीच में किसी व्यवधान के बिना पूरा होने का भरोसा है. उमस के बावजूद मैदान की रोशनी और हवा-पानी खिलाड़ी और दर्शक दोनों के लिए सुविधा जनक होगी.

टीम की स्थिति और संभावित संयोजन

भारत ने पिछले मैच में शानदार वापसी की थी, और इसी क्रम को चौथे मैच में जारी रखने की दिशा में वो खड़े हैं. ऑस्ट्रेलिया की टीम को चयन-परिस्थितियों में कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है कुछ प्रमुख खिलाड़ी उपलब्ध नहीं हैं. इस पिच व मौसम के मद्देनजर टीमों को संयोजन चुनते समय गेंदबाजी-बैठक को ध्यान में रखना पड़ेगा. भारत ने जैसे पिछले मैच में बदलाव किया था, उसी लय को जारी रखना चाहेगा.

कौन किसे लाभ देगा

पिच की बनावट और मौसम की स्थिति दोनों ही इस मैच में स्पष्ट संकेत दे रही हैं कि बल्लेबाजों के लिए बढ़िया मौका है. लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि गेंदबाजों का काम आसान होगा. पिच का शुरुआती हिस्सा तेज गेंदबाजों के लिए काफी चुनौतीपूर्ण हो सकता है, विशेषकर यदि शुरुआती लाइन-अप कमजोर रहा. इसके बाद स्पिनर्स या हिस्से-दौरे में बदलाव करने वालों को मौका मिल सकता है. भारत की टीम ने पिछले मैच में इस तरह की रणनीति अपनाई थी, और इसे दोहराना उसके लिए फायदेमंद रहेगा.

हाई स्कोरिंग मैच की उम्मीद

इस मुकाबले में हम क्या देख सकते हैं? पिच और मौसम दोनों ही बड़े स्कोर की संभावना को जन्म दे रहे हैं. यदि शुरुआत में बल्लेबाज विकेट गिरने नहीं देते और पिच की गति का फायदा उठाते हैं, तो स्कोर 180+ तक पहुंच सकता है. गेंदबाजों के लिए चुनौती होगी कि वे समय रहते मिड-इन्निंग में बदलाव करें. दर्शकों को उमस के बावजूद एक सुगम मुकाबले की उम्मीद है जहां बारिश का डर नहीं रहेगा और पूरे मैच का आनंद लिया जा सकेगा.

भारत की संभावित XI: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा, वॉशिंगटन सुंंदर, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती.

ये भी पढ़ें-

फ्री में कैसे देखें IND vs AUS चौथा टी20 मैच लाइव, कहां होगा मुकाबला, जाने पूरी डिटेल

IND vs AUS: आखिरी दो टी20 मैच के लिए टीमों में बदलाव, कुछ ऐसी दिख रही भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम

IND vs AUS 4th T20I: कब और कहां होगा भारत-ऑस्ट्रेलिया मुकाबला, जानें मैच की पूरी डिटेल

विज्ञापन
Aditya Kumar Varshney

लेखक के बारे में

By Aditya Kumar Varshney

आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले 5 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें