Bihar Election 2025, गया, संजीव सिन्हा : बिहार विधानसभा चुनाव में गया के बाराचट्टी से हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा की मौजूदा विधायक और प्रत्याशी ज्योति देवी पर चुनाव प्रचार के दौरान जानलेवा हमला हुआ है. बताया जा रहा है कि विधायक अपने लिए खुली जीप से चुनाव प्रचार कर रही थी इसी दौरान उनके साथ यह घटना घटी. इस हमले में ज्योति देवी को काफी चोट आई है और वह इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती है. फिलहाल वह खतरे से बाहर हैं.
गाड़ी का शीशा फोड़ा, पत्थर मारे
हमले के बाद अस्पताल ले जाने के दौरान ज्योति देवी ने बताया कि वह अपने समर्थकों के साथ चुनाव प्रचार कर रही थीं. इसी दौरान मोटरसकिल सवार कुछ लोगों ने उन पर पत्थर से हमला कर दिया. इस हमले के दौरान उनके गाड़ी का शीशा टूट गया और उनके सीने में गंभीर चोट आई है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
राजद समर्थकों पर लगाया हमले का आरोप
मीडिया से बात करते हुए विधायक ने इस हमले का आरोप राष्ट्रीय जनता दल के समर्थकों पर लगाया है. ऐसा पहली बार नहीं है जब राजद समर्थकों पर ऐसा आरोप लगा है. इससे पहले भी पिछले दिनों टिकारी विधायक पर राजद समर्थकों ने हमला कर दिया था और उनके समर्थकों के साथ मारपीट की थी. बता दें कि ज्योति केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की समधन हैं और दूसरे चरण में उनकी सीट पर वोटिंग होनी है.
इसे भी पढ़ें : Bihar Election 2025 : सम्राट, तेजस्वी, विजय सहित 14 मंत्रियों के भाग्य का फैसला कल, इतने बजे तक पड़ेंगे वोट

