16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राहुल गांधी पर सीएम सैनी का पलटवार, कहा- ‘झूठ बोलकर कर रहे हैं देश को गुमराह’

Nayab Singh Saini on Rahul Gandhi: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर हरियाणा में 'वोट चोरी' के गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि हरियाणा में 25 लाख वोटों की हेराफेरी की गई. वहीं,  हरियाणा के मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी ने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि वो देश को गुमराह करने का काम कर रहे हैं.

Nayab Singh Saini on Rahul Gandhi: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को दावा किया कि पिछले साल हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में 25 लाख फर्जी मतों के जरिये ‘वोट चोरी’ की गई है. उन्होंने चुनाव आयोग पर हरियाणा में ‘वोट चोरी’ के आरोप लगाए हैं. वहीं राहुल गांधी के आरोप पर पलटवार करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंचकूला में कहा ‘राहुल गांधी देश को गुमराह करने का काम कर रहे हैं. जिस तरह से कांग्रेस मुद्दा विहीन हो गई है, वे झूठ बोलकर देश को गुमराह कर रहे हैं.’

राहुल गांधी ने सीएम सैनी के बयान का दिखाया वीडियो

मीडिया से बातचीत के दौरान राहुल गांधी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का चुनाव के नतीजे से दो दिन पहले का एक बयान भी दिखाया था. उस बयान में था ‘बीजेपी सरकार बना रही है, हमारे पास सभी व्यवस्थाएं हैं.’

सर्वेक्षणों से उलट आए थे हरियाणा के नतीजे- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने मीडिया से बात करते हुए कहा ‘मैं जो कह रहा हूं वह सौ फीसदी सच है. एक पूरे राज्य के चुनाव को चुरा लिया गया.’ गांधी ने कहा कि सभी सर्वेक्षणों में हरियाणा में कांग्रेस की जीत की संभावना जताई गई थी, लेकिन नतीजे एकदम उलट आए. ‘मैं ‘जेन जी’ से कहना चाहता हूं कि देखिये कि कैसे आपके भविष्य की चोरी की जा रही है.’ उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के बयान का वीडियो दिखाया जिसमें सैनी ने सरकार बनाने की ‘व्यवस्था’ होने की बात की थी.

फर्जी मतों से की गई थी ‘वोट चोरी’

राहुल गांधी ने दावा किया कि हरियाणा में पांच अलग-अलग तरीकों से 25,41,144 फर्जी मतों से ‘वोट चोरी’ की गई. हरियाणा में अक्टूबर 2024 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने ने कुल 90 सीटों में से 48 सीट हासिल करके लगातार जीत हासिल की थी. कांग्रेस को 37 सीटें मिली थीं.

चुनाव आयोग पर भी राहुल गांधी ने साधा था निशाना

इससे पहले 18 सितंबर को राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर भी हमला बोला था. उन्होंने दावा किया था कि मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ‘लोकतंत्र की हत्या करने वालों’ और‘वोट चोरों’ की रक्षा कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा था कि ज्ञानेश कुमार को ऐसे लोगों को संरक्षण देना बंद करना चाहिए. हालांकि निर्वाचन आयोग ने उनके आरोपों को निराधार बताया था. (इनपुट भाषा)

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel