7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Typhoon Kalmaegi: फिलीपींस में तूफान से तबाही, कालमेगी ने बरपाया कहर, 66 लोगों की मौत

Typhoon Kalmaegi: फिलीपींस में आए ताकतवर तूफान कलमेगी ने भारी तबाही मचाई है. तूफान के कारण अब तक 66 लोगों की मौत हो गई है. जबकि, 26 लोग अभी भी लापता हैं.  सबसे ज्यादा नुकसान सेबू प्रांत में हुआ है. 30 सितंबर को आए शक्तिशाली भूकंप के बाद यह दूसरा मौका है जब फिलीपींस में कुदरत का कहर टूटा है.  

Typhoon Kalmaegi: फिलीपींस में एक बार फिर कुदरत का कहर बरपा है.  30 सितंबर 2025 को आए 6.9 तीव्रता के भूकंप से यह देश अभी उबर भी नहीं पाया था कि तूफान ने यहां जमकर तबाही मचा दी है.

05111 Ap11 04 2025 000005A
Typhoon kalmaegi

मध्य फिलीपींस में कालमेगी तूफान के कारण 66 लोगों की मौत हो गई, जबकि 26 लापता हैं. हताहत लोगों में अधिकतर मौत भीषण बाढ़ में फंसने और तेज बहाव में बह जाने के कारण हुईं है. सेना ने बताया कि मृतकों में छह वैसे लोग भी शामिल हैं जिनकी हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मंगलवार को मौत हो गई थी.

05111 Ap11 05 2025 000232B
Typhoon kalmaegi

नागरिक सुरक्षा कार्यालय के उप प्रशासक और प्रांतीय अधिकारियों ने बताया कि अधिकांश लोगों की मौत मध्य प्रांत सेबू में हुई है. यहां मंगलवार को कालमेगी के कारण अचानक बाढ़ आ गई थी,  नदियों में भी उफान है. बताया जा रहा है कि बाढ़ के कारण कई आवासीय क्षेत्र जलमग्न हो गए है. लोग छतों पर रात गुजारने को मजबूर हैं. राहत और बचाव कार्य जारी है.

05111 Ap11 04 2025 000071B
Typhoon kalmaegi

नागरिक सुरक्षा कार्यालय ने बुधवार को बताया कि सेबू में कम से कम 49 लोग मारे गए है. मरने वाले अधिकतर लोग बाढ़ में डूब गए, वहीं कुछ अन्य भूस्खलन और मलबे के गिरने से मारे गए. यहां 13 लोग अब भी लापता हैं. सेबू की गवर्नर ने पामेला बारिकुआट्रो ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि तूफान से बचाव के लिए हर संभव प्रयास किए गए, लेकिन इस दौरान अचानक बाढ़ आ गई.

05111 Ap11 04 2025 000042B
Typhoon kalmaegi

सेबू 24 लाख से अधिक आबादी वाला प्रांत है. यहां तूफान ने जबरदस्त तबाही मचाई है. सबसे बड़ी बात की 30 सितंबर को आए 6.9 तीव्रता के भूकंप से उबर रहा था, जिसमें कम से कम 79 लोगों की मौत हुई थी और हजारों लोग विस्थापित हुए थे. ऐसे में तूफान की मार ने प्रांत को हिला दिया है.

05111 Ap11 05 2025 000082A 1
Typhoon kalmaegi

गवर्नर बारिकुआट्रो ने बताया कि भूकंप से विस्थापित उत्तरी सेबू के हजारों निवासियों को तूफान आने से पहले अस्थायी तंबुओं से निर्मित आश्रय स्थलों तक ले जाया गया था और भूकंप से तबाह हुए उत्तरी कस्बों में कालमेगी के कारण आई बाढ़ का असर कम हुआ. (इनपुट- भाषा)

05111 Ap11 05 2025 000083A 1
Typhoon kalmaegi
Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel