16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बोकारो के लुगुबुरु घांटाबाड़ी में CM हेमंत ने की संस्कृति, परंपरा को बचाने की अपील, कर दी बड़ी घोषणा

Hemant Soren: बोकारो के लुगुबुरु घांटाबाड़ी में संताल सरना धर्म महासम्मेलन के समापन पर सीएम हेमंत सोरेन ने संस्कृति और परंपरा को बचाने की अपील की. मौके पर उन्होंने आजीवन खिचड़ी सेवा की घोषणा की है.

बोकारो, (बेरमो, राकेश वर्मा): बोकारो के लुगुबुरु घांटाबाड़ी धोरोमगाढ़ में बुधवार को 25वें अंतर्राष्ट्रीय संताल सरना धर्म महासम्मेलन का विधिवत समापन हुआ. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन थे. उनके साथ उनकी धर्म पत्नी कल्पना सोरेन भी मौजूद थी. उन्होंने महासम्मेलन में शामिल लोगों को संबोधित करते हुए सामाजिक एकता, संस्कृति के संरक्षण और नई पीढ़ी की भूमिका पर जोर दिया. साथ ही उन्होंने इस मौके पर बड़ी घोषणा कर दी. उन्होंने कहा कि वे अपनी दादा-दादी के नाम पर बनी संस्था की ओर से हर साल इस सम्मेलन में निःशुल्क खिचड़ी वितरण कराएंगे. यह सेवा तब तक जारी रहेगी जब तक वे जीवित हैं.

सामाजिक व्यवस्था को मजबूत करने की जरूरत : सीएम हेमंत सोरेन

सीएम हेमंत सोरेन ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आगे कहा कि आज सामाजिक व्यवस्था को मजबूत करने की जरूरत है. नौजवानों की दिशा तय करेगी कि आने वाले समय में समाज किस ओर जाएगा. उन्होंने शिक्षा पर विशेष बल देते हुए कहा कि शिक्षित समाज ही कुरीतियों को समाप्त कर सकता है और समाज को नई दिशा दे सकता है.

Also Read: कार्तिक पूर्णिमा पर रामगढ़ के रजरप्पा में आस्था का सैलाब, भैरवी–दामोदर संगम तट पर हजारों ने लगाई पवित्र डुबकी

सीएम हेमंत ने लोगों से की संस्कृति और परंपरा से जुड़े रहने की अपील

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि जहां भी रहें, अपनी संस्कृति, परंपरा और भाषा के संरक्षण से जुड़े रहें. और धर्म सम्मेलन में एकत्र होकर सामाजिक एकता को मजबूत करें.” उन्होंने लुगुबुरु को संताल समाज की सांस्कृतिक विरासत और प्रकृति से गहरे जुड़ाव का प्रतीक बताया. सीएम हेमंत ने कहा कि पवित्र स्थान सामूहिकता, प्रकृति के प्रति सम्मान और सतत जीवनशैली का संदेश देता है.

भगवान बिरसा मुंडा और सिदो-कान्हू को भी याद किया सीएम हेमंत ने

अपने संबोधन में झारखंड के मुख्यमंत्री ने वीर सिदो-कान्हू, चांद-भैरव और भगवान बिरसा मुंडा की भी वीरता और योगदान को याद किया. उन्होंने कहा कि समाज के लिए काम करने वाले लोग कभी नहीं मिटते, उनके विचार पीढ़ियों को रास्ता दिखाते रहते हैं.” मौके पर सीएम हेमंत और उनकी पत्नी ने पूजा अर्चना कर श्रद्धालुओं की मनोकामनाओं की पूर्ति की कामना की.

Also Read: ईडी का बड़ा एक्शन, JSCA अध्यक्ष अजयनाथ शाहदेव को समन, 11 नवंबर को तलब

Sameer Oraon
Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel