9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

13 December Top 20 News: 2027 में देशभर में होगी जनगणना, राहुल-तेजस्वी पर बड़ा हमला, एक क्लिक में पढ़ें आज की 20 बड़ी खबरें

13 December Top 20 News: भारत की जनगणना 2027 में पहली बार पूरी तरह डिजिटल होगी. दो चरणों में इसकी गणना होगी. जनगणना के लिए केंद्र सरकार ने 11718 करोड़ रुपये का बजट मंजूर किया है. वहीं तेजस्वी यादव और राहुल गांधी पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बड़ा हमला किया है. इसी तरह से टॉप 20 खबरों को आप यहां एक क्लिक में पढ़ सकते हैं.

1. मोदी सरकार का बड़ा फैसला, जनगणना 2027 के लिए 11,718 करोड़ रुपये मंजूर

Union Cabinet Census 2027: केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को बताया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जनगणना 2027 के लिए 11,718 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं. उन्होंने कहा कि जनगणना 2027 दो चरणों में आयोजित की जाएगी, जिसके तहत अप्रैल और सितंबर 2026 के बीच घरों की सूची तैयार की जाएगी और फरवरी 2027 में जनगणना की जाएगी. पूरी खबर यहां पढ़ें.

2. तेजस्वी–राहुल एक जैसे! नित्यानंद राय का बड़ा हमला, कहा- बार-बार भाग जाते हैं विदेश

Bihar Politics: राजनीतिक हमलों की तीखी गर्मी के बीच आरजेडी नेता तेजस्वी यादव इन दिनों विदेश दौरे पर हैं. बताया जा रहा है कि वे अपनी पत्नी के साथ लंदन में हैं. लेकिन बिहार की राजनीति में ऐसा कम होता है जब तेजस्वी बाहर हों और उन पर तंज न कसे जाएं. आज एक बार फिर बीजेपी के केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने इसी बहाने तेजस्वी के साथ-साथ कांग्रेस और राहुल गांधी पर भी सीधा वार किया. पूरी खबर यहां पढ़ें.

3. देश का पहला और दुनिया का चौथा पावर म्यूजियम पटना में… तैयार हो रहा ऊर्जा इतिहास का नया केंद्र

Patna First Power Museum : राजधानी पटना में करबिगहिया का टावर वाला खंडहर एक बार फिर गुलजार होने वाला है. शहर का यह पुराना पावर प्‍लांट जहां कभी बिजली बनती थी. एक एक बार फिर जगमगाएगा. यह ऊर्जा का नया केंद्र बनने वाला है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

4. बिहार में मच सकता है सियासी भूचाल, इस दल के विधायक ने दिखाए बागी तेवर, क्या है पूरा मामला

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव के बाद जब नई सरकार का गठन हुआ तो उपेंद्र कुशवाहा ने अपने कोटे से बेटे दीपक प्रकाश को मंत्री बनाया. पहले तो विपक्षी दलों ने उनके इस फैसले पर सवाल उठाया लेकिन अब ऐसा लग रहे है कि उनकी पार्टी के विधायक को भी ये निर्णय सही नहीं लग रहा है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

5. वोटर लिस्ट के बाद अब राशन कार्ड की बारी, बिहार में 54 लाख से ज्यादा नाम काटने की तैयारी

Bihar Ration Card: बिहार सरकार ने पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम (PDS) में पारदर्शिता और पात्र लोगों तक ही लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से अब तक की सबसे बड़ी वेरिफिकेशन ड्राइव शुरू कर दी है. राज्यभर में पहले चरण में 54.20 लाख से अधिक नामों को राशन कार्ड सूची से हटाने की तैयारी है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

6. राहुल गांधी ने वायु प्रदूषण का सदन में उठाया मुद्दा, की विस्तृत चर्चा की मांग

Rahul Gandhi On Pollution: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रदूषण के मुद्दे पर सदन में डिबेट की मांग की है. उन्होंने शुक्रवार को सदन में दिल्ली समेत कई प्रमुख शहरों में वायु प्रदूषण का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि सरकार को संसद में इस पर विस्तृत चर्चा करानी चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस समस्या से निपटने के लिए हर शहर के लिए एक व्यवस्थित योजना सामने रखनी चाहिए. पूरी खबर यहां पढ़ें.

7. शहबाज शरीफ की भयंकर बेइज्जती, मुलाकात के लिए काफी इंतजार के बाद भी नहीं पहंचे पुतिन

Putin Shehbaz Meeting: दुनिया के देशों की दहलीज पर भीख का कटोरा लेकर खड़े रहने वाले पाकिस्तान को रूस ने एक बार फिर नीचा दिखाया है. इंटरनेशनल लेवल पर पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ की घोर बेइज्जती हुई है. लगातार 40 मिनट तक इंतजार करने के बाद भी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन उनसे मुलाकात करने नहीं पहुंचे. शहबाज अकेले कुर्सी में बैठे पुतिन का इंतजार करते रहे, लेकिन पुतिन उनसे मिलने नहीं पहुंचे. पूरी खबर यहां पढ़ें.

8. ऐसे चलता रहा तो तीसरा विश्व युद्ध दूर नहीं… ट्रंप की कड़ी चेतावनी

यूक्रेन युद्ध पर ट्रंप ने चेताया, कहा कि हालात ऐसे चले तो तीसरा विश्व युद्ध हो सकता है. उन्होंने कहा, पिछले महीने 25 हजार से ज्यादा लोग मारे गए, जिनमें सैनिकों की संख्या ज्यादा थी. अमेरिका बातचीत में है, लड़ाई में नहीं. ट्रंप ने युद्ध खर्च पर नाराजगी जताई, कहा पैसे देकर भी अमेरिका को लाभ नहीं मिला. पूरी खबर यहां पढ़ें.

9. फैज हमीद तो शुरुआत है… पाकिस्तान में मुनीर युग बहुत खतरनाक होगा

पाकिस्तान के पूर्व जासूस प्रमुख फैज हमीद को सैन्य अदालत ने 14 साल कैद की सजा सुनाई. उन पर गोपनीयता अधिनियम और राजनीतिक गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है. सेना ने कहा कि हमीद और कुछ राजनेताओं को अस्थिरता फैलाने और विरोधी आंदोलनों में मिलीभगत का मामला अलग से देखा जा रहा है. उनकी गिरफ्तारी और हिंसक प्रदर्शनों में भूमिका की जांच जारी है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

10. वैभव सूर्यवंशी ने तूफानी पारी खेल तोड़ा 17 साल पुराना रिकॉर्ड

U19 Asia Cup: वैभव सूर्यवंशी को रोकना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है. 14 साल का यह खिलाड़ी एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ते हुए यह साबित कर रहा है कि दुनिया उसके कदमों में है. शुक्रवार को आईसीसी क्रिकेट अकादमी में खेले गए अंडर-19 एशिया कप के मैच में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के खिलाफ भारत की ओर से खेलते हुए इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और 95 गेंदों में 171 रन बनाए, जिसमें नौ चौके और 14 छक्के शामिल थे. पूरी खबर यहां पढ़ें.

11. तेरे साथ सेल्फी लूं, स्लेजिंग होती रही और छक्के जड़ते रहे वैभव सूर्यवंशी

U19 Asia Cup: भारत के विस्फोटक बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने अपनी शानदार फॉर्म को बरकरार रखते हुए एशिया कप में यूएई अंडर-19 के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने शुरुआत से ही अपना दबदबा कायम रखा और वही निडरता और सटीक बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया, जिसने उन्हें जूनियर क्रिकेट के सबसे होनहार खिलाड़ियों में से एक बना दिया है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

12. जल्द डीडीयू-गया-धनबाद के बीच 160 की स्पीड में चलेगी ट्रेन

Bihar Train News: डीडीयू-गया-धनबाद रेलखंड पर अब ट्रेनों को 160 किमी प्रति घंटे की तेज रफ्तार से चलाने की तैयारी अंतिम चरण में है. रेलवे का लक्ष्य है कि नये साल से इस रूट पर हाई-स्पीड ट्रेनें दौड़ने लगें. इसी तैयारी को लेकर डीडीयू, गया, कोडरमा और धनबाद के अधिकारियों की टीम लगातार रूट की स्थिति को मॉनिटर कर रही है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

13. ब्लॉकबस्टर सफलता के बीच सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रणदीप हुड्डा ने फिल्म का किया रिव्यू

Dhurandhar: आदित्य धर की स्पाई थ्रिलर ‘धुरंधर’ ने 5 दिसंबर को रिलीज होने के सिर्फ एक हफ्ते में ही बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई करते हुए 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म की बॉलीवुड से लेकर साउथ तक, खूब तारीफ हो रही है और अब इस कड़ी में सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रणदीप हुड्डा का नाम भी जुड़ गया है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

14. Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Box Office Collection Day 1: हिट या फुस्स? कमाई सुन लग सकता है झटका

किस किसको प्यार करूं 2 के जरिए कपिल शर्मा एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने लौट आए हैं. उनकी 2015 की सुपरहिट फिल्म के इस सीक्वल को दर्शकों में लेकर काफी चर्चा थी. फिल्म 12 दिसंबर 2025 को रिलीज हुई और इसकी सीधी टक्कर रणवीर सिंह स्टारर ‘धुरंधर’ से हो रही है, जो पहले से बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ बनाए हुए है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

15. बॉक्स ऑफिस क्लैश पर त्रिधा चौधरी ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- फिल्म फिर भी बिकेगी

Dhurandhar vs KKPK 2: कपिल शर्मा की कॉमेडी फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’, जिसमें आयशा खान, त्रिधा चौधरी, पारुल गुलाटी और कई अन्य कलाकार शामिल हैं, अब सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. फिल्म उस समय रिलीज हुई है जब रणवीर सिंह और आदित्य धर की हाई-ऑक्टेन एक्शन ड्रामा ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन कर रही है. इस कड़ी टक्कर के बीच, एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी ने क्लैश तोड़ी है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

16. Samsung S26 सीरीज में क्या नया मिलेगा, कीमत, लॉन्च टाइमलाइन और फीचर्स पर मची हलचल

सैमसंग की अगली फ्लैगशिप लाइन‑अप Galaxy S26 सीरीज को लेकर बाजार में गर्मी बढ़ चुकी है. नये लीक्स बताते हैं कि कंपनी इस बार बड़े हार्डवेयर बदलावों से दूरी बनाकर कीमत को नियंत्रण में रखने की रणनीति अपना सकती है, खासकर तब जब Apple ने iPhone 17 की आक्रामक प्राइसिंग से मुकाबला और मुश्किल कर दिया है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

17. Vivo X200T 5G लॉन्च जल्द, X200 और X200 FE का धमाकेदार कॉम्बो

भारत में Vivo ने हाल ही में X300 और X300 Pro लॉन्च कर बाजार में हलचल मचा दी है. अब कंपनी एक और नया स्मार्टफोन पेश करने की तैयारी में है, जिसका नाम Vivo X200T 5G बताया जा रहा है. यह फोन जनवरी 2026 के आखिर में दस्तक दे सकता है और इसे X200 सीरीज का स्ट्रैटेजिक रिफ्रेश माना जा रहा है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

18. दिल्ली में 10वीं पास के लिए बंपर वैकेंसी, सैलरी होगी 56000 से ज्यादा

दिल्ली में सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका है. दिल्ली में मल्टी टास्किंग स्टाफ के खाली पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है. इस भर्ती के माध्यम से 700 से ज्यादा पदों पर भर्तियां होंगी. इसमें सेलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को 56,000 रुपये तक सैलरी मिलेगी. पूरी खबर यहां पढ़ें.

19. BTech सिविल के बाद सरकारी नौकरी का मौका, लाखों में सैलरी

इंजीनियरिंग के ब्रांच की बात करें तो सरकारी नौकरी के सबसे ज्यादा मौके सिविल इंजीनियरिंग ब्रांच में होता है. केंद्र से लेकर राज्य के सरकारी विभागों में सिविल इंजीनियर्स के लिए भर्तियां आती हैं. अगर आप बीटेक सिविल इंजीनियरिंग कोर्स कर रहे हैं तो 5 सरकारी नौकरी के बारे में यहां देख सकते हैं. पूरी खबर यहां पढ़ें.

20. खाने-पीने के सामानों के दाम ने आम आदमी की निकाली जान, नवंबर में 0.71 फीसदी खुदरा महंगाई

Retail Inflation: खाद्य पदार्थों की बढ़ती कीमतों ने एक बार फिर आम आदमी की जेब पर दबाव बढ़ा दिया है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, नवंबर में खुदरा मुद्रास्फीति बढ़कर 0.71% पर पहुंच गई, जबकि अक्टूबर में यह रिकॉर्ड निचले स्तर 0.25% पर थी. यानी महंगाई में लगभग तीन गुना उछाल दर्ज किया गया. पूरी खबर यहां पढ़ें.

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel