22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhurandhar: ब्लॉकबस्टर सफलता के बीच सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रणदीप हुड्डा ने फिल्म का किया रिव्यू, बोले- अक्षय खन्ना का करिश्माई अंदाज

Dhurandhar: धुरंधर ने रिलीज के एक हफ्ते में 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. अब फिल्म देखने के बाद अल्लू अर्जुन और रणदीप हुड्डा ने एक्स पोस्ट के जरिए रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना और पूरी टीम की जमकर तारीफ की. आइए बताते हैं दोनों ने क्या कुछ कहा.

Dhurandhar: आदित्य धर की स्पाई थ्रिलर ‘धुरंधर’ ने 5 दिसंबर को रिलीज होने के सिर्फ एक हफ्ते में ही बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई करते हुए 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म की बॉलीवुड से लेकर साउथ तक, खूब तारीफ हो रही है और अब इस कड़ी में सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रणदीप हुड्डा का नाम भी जुड़ गया है. उन्होंने एक एक्स पोस्ट के जरिए फिल्म का रिव्यू किया और बताया कि आखिर उन्हें पूरी टीम की परफॉरमेंस कैसी लगी. आइए सबकुछ बताते हैं.

अल्लू अर्जुन ने किया ‘धुरंधर’ का जबरदस्त रिव्यू

अल्लू अर्जुन ने लिखा, “अभी-अभी #धुरंधर देखी. एक शानदार बनी फिल्म जिसमें बेहतरीन परफॉर्मेंस, बेहतरीन टेक्निकल पहलू और कमाल के साउंडट्रैक हैं. मेरे भाई @RanveerOfficial की जबरदस्त मौजूदगी, उन्होंने अपनी वर्सेटिलिटी से शो में जान डाल दी. #AkshayeKhanna जी का करिश्माई अंदाज और @duttsanjay जी, @ActorMadhavan गारू, @rampalarjun गारू और बाकी सभी कलाकारों की दमदार मौजूदगी. #SaraArjun की भी प्यारी मौजूदगी.”

पुष्पा 2 एक्टर आगे कहते हैं, “पूरी टीम को बधाई – सभी टेक्नीशियन, कास्ट, क्रू, #JyotiDeshpande जी, और @jiostudios. और हां… बेशक, जहाज के कप्तान, शानदार और जबरदस्त फिल्ममेकर @AdityaDharFilms गारू. आपने एक बेहतरीन फिल्ममेकर के तौर पर पूरे स्वैग के साथ कमाल कर दिया. मुझे बहुत पसंद आई! बस इसे देखिए और शो का मजा लीजिए, दोस्तों…”

रणदीप हुड्डा ने ‘धुरंधर’ को लेकर क्या कहा?

रणदीप हुड्डा ने एक्स पर लिखा, “धुरंधर देखकर मैं पूरी तरह हैरान रह गया. @jiostudios @AdityaDharFilms को बहुत-बहुत बधाई, डायरेक्शन शानदार है, राइटिंग दमदार है, BGM जबरदस्त है, और विजन साफ है. अक्षय खन्ना, @RanveerOfficial, @ActorMadhavan, @rampalarjun, @duttsanjay, @bolbedibol और पूरी कास्ट का शानदार काम, हर किसी ने ऐसी इंटेंसिटी और गहराई दिखाई है जो देखने के बाद भी लंबे समय तक याद रहती है.

इसकी जर्नी देखकर मुझे याद आया कि हमें स्वातंत्र्य वीर सावरकर के दौरान किन मुश्किलों का सामना करना पड़ा था, वही जांच, वही रुकावटें, वही चुड़ैल-शिकार. सावरकर और मैंने भी अपने तूफानों का सामना किया था. मुझे खुशी है कि आदित्य और मजबूत और विजयी होकर उभरे हैं. यह पूरी तरह से हकदार हैं.”

कब रिलीज होगा ‘धुरंधर पार्ट 2’?

धुरंधर के मेकर्स ने पोस्ट-क्रेडिट सीन में इसकी अगली कड़ी की घोषणा भी कर दी, जो 19 मार्च अगले साल रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें- Dhurandhar में संजय दत्त संग काम करने पर ‘उमर हैद’ बने आदित्य उप्पल का रिएक्शन, कहा- उन्हें पर्दे पर देखना बब्बर शेर को देखने जैसा है

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel