ePaper

Dhurandhar में संजय दत्त संग काम करने पर 'उमर हैद' बने आदित्य उप्पल का रिएक्शन, कहा- उन्हें पर्दे पर देखना बब्बर शेर को देखने जैसा है

11 Dec, 2025 3:56 pm
विज्ञापन
Aditya Uppal on working with Sanjay Dutt

धुरंधर में संजय दत्त के साथ काम करने पर आदित्य उप्पल, फोटो- इंस्टाग्राम

Dhurandhar के एक्टर आदित्य उप्पल ने संजय दत्त के साथ काम करने के अनुभव और अपने किरदार उमर हैदर के बारे में खुलकर बात की. जानिए उन्होंने क्या कुछ कहा.

विज्ञापन

Dhurandhar: आदित्य उप्पल इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म धुरंधर की सफलता का जश्न मना रहे हैं. 5 दिसंबर को थिएटर में उतरी इस फिल्म में उन्होंने उमर हैदर का दमदार किरदार निभाया है. रिलीज के कुछ दिनों बाद, आदित्य ने जूम से खास बातचीत की और अपने रोल के साथ-साथ संजय दत्त के साथ काम करने का अनुभव साझा किया. साथ ही उन्होंने अपने किरदार के बारे में भी खुलकर बात की.

संजय दत्त के साथ काम करने का अनुभव कैसा रहा?

इंटरव्यू के दौरान आदित्य ने बताया कि संजय दत्त का ऑन-स्क्रीन प्रेजेंस किसी जादू से कम नहीं है. उन्होंने कहा कि दत्त को पर्दे पर देखना ऐसा है जैसे किसी बब्बर शेर को देख रहे हों. लेकिन असल जिंदगी में वह बेहद नम्र और सबका ख्याल रखने वाले इंसान हैं.

आदित्य ने बताया, “मैं बचपन से उनकी फिल्में देखकर बड़ा हुआ हूं. पहली बार सेट पर उन्हें देख मैं इतना इमोशनल हो गया कि मैंने उनके पैर छुए और आशीर्वाद लिया. उन्होंने मुस्कुराकर कहा, ‘अभी तो और काम करेंगे लाले.’”

उन्होंने यह भी कहा कि एक डेब्यू एक्टर के लिए सेट पर घबराहट होना आम बात है, लेकिन संजय दत्त ने उन्हें लगातार मोटिवेट किया और हर सीन में सपोर्ट किया.

उमर हैदर के किरदार पर आदित्य उप्पल

अपने रोल के बारे में बात करते हुए आदित्य कहते हैं, “मैं उमर हैदर का किरदार निभा रहा हूं, जो चौधरी असलम यानी संजय दत्त सर के बेहद करीब काम करता है. वह हर चाल, हर गतिविधि पर पैनी नजर रखता है और सुनिश्चित करता है कि हर काम सही तरीके से हो. पार्ट वन में यह एक तेज ऑब्जर्वर है, लेकिन पार्ट टू में यह किरदार और ज्यादा दमदार, अलग अंदाज में नजर आएगा.”

आदित्य के मुताबिक, उमर हैदर एक ऐसा कैरेक्टर है जिसके पास बहुत लेयर्स हैं और आगे की कहानी में इसे और एक्सप्लोर किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- Dhurandhar को लेकर ऋतिक रोशन ने फिर तोड़ी चुप्पी, कहा- मेरे दिमाग से नहीं निकल रही, पार्ट 2 को लेकर कह दी बड़ी बात

विज्ञापन
Sheetal Choubey

लेखक के बारे में

By Sheetal Choubey

मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें