23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhurandhar को लेकर ऋतिक रोशन ने फिर तोड़ी चुप्पी, कहा- मेरे दिमाग से नहीं निकल रही, पार्ट 2 को लेकर कह दी बड़ी बात

Dhurandhar: ऋतिक रोशन ने रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' की परफॉर्मेंस, निर्देशन और कलाकारों की एक एक्स पोस्ट साझा करते हुए जमकर तारीफ की. उनका कहना है कि वह फिल्म को अपने दिमाग से निकाल ही नहीं पा रहे हैं.

Dhurandhar: रणवीर सिंह की नई फिल्म धुरंधर का असर ऋतिक रोशन पर लगातार दिखाई दे रहा है. बुधवार को फिल्म पर बड़ा बयान देने के बाद, एक्टर ने गुरुवार को भी सोशल मीडिया पर इसकी जमकर चर्चा की. ऋतिक पहले ही बता चुके थे कि भले ही वे फिल्म की राजनीति से सहमत नहीं हैं, लेकिन उसके दमदार प्रदर्शन ने उन्हें बेहद प्रभावित किया है. अब उन्होंने एक और पोस्ट में फिल्म के कलाकारों और तकनीकी टीम की खुलकर तारीफ की है. साथ ही पार्ट 2 को लेकर अपनी एक्साइटमेंट भी साझा की. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा है.

ऋतिक रोशन: “धुरंधर अभी तक मेरे दिमाग से नहीं निकल रही”

गुरुवार को X पर उन्होंने लिखा, “धुरंधर अभी तक मेरे दिमाग से नहीं निकल रही. @AdityaDharFilms, आप शानदार निर्देशक हैं. @RanveerOfficial- शांत से जोशीले तक, क्या सफर! #akshayekhanna हमेशा से मेरे पसंदीदा रहे हैं और इस फिल्म ने इसे फिर साबित किया.”

उन्होंने आगे कहा, “@ActorMadhavan- ग्रेस, ताकत और डिग्निटी का बेहतरीन मेल! और @bolbedibol… आपने जो किया वह कमाल था—धांसू एक्टिंग! पूरी टीम, खासकर मेकअप और प्रोस्थेटिक्स विभाग को सलाम! मैं पार्ट 2 का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं.”

पहले भी फिल्म का किया था रिव्यू

Image 134
Dhurandhar को लेकर ऋतिक रोशन ने फिर तोड़ी चुप्पी, कहा- मेरे दिमाग से नहीं निकल रही, पार्ट 2 को लेकर कह दी बड़ी बात 3

इससे पहले, वह इंस्टाग्राम पर भी फिल्म की सिनेमाई प्रस्तुति की तारीफ कर चुके हैं. उन्होंने लिखा था कि उन्हें वे फिल्मकार पसंद हैं जो कहानी में पूरी तरह डूबकर उसे स्क्रीन पर जीवंत बना देते हैं और धुरंधर इसकी बेहतरीन मिसाल है.

ऋतिक ने यह भी कहा कि भले ही वे फिल्म की राजनीतिक विचारधारा से असहमत हैं, लेकिन उसके सिनेमाई कौशल को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. उनके अनुसार, “हो सकता है मैं इसकी राजनीति से सहमत न होऊं, लेकिन सिनेमा का विद्यार्थी होने के नाते मैंने इस फिल्म से बहुत सीखा और इसका भरपूर आनंद लिया.”

यह भी पढ़ें- Dhurandhar में ‘मेजर इकबाल’ बने अर्जुन रामपाल ने 26/11 आतंकी हमले का दर्दनाक सीन शूट करने पर किया रिएक्ट, कहा- सबसे मुश्किल

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel