Dhurandhar: फिल्म धुरंधर में मेजर इकबाल का किरदार निभाने वाले अर्जुन रामपाल ने हाल ही में 26/11 हमले पर आधारित उस इमोशनल सीन के बारे में बात की, जिसने दर्शकों पर गहरा असर छोड़ा. इस सीन में रणवीर सिंह का किरदार हमजा अली मजारी सदमे में दिखाई देता है, जबकि अर्जुन, अक्षय खन्ना और अन्य कलाकार आतंकवादी हमले का जश्न मनाते हुए दिखाए गए हैं. आइए बताते हैं अर्जुन ने क्या कुछ कहा.
फिल्म की कास्ट को लेकर क्या बोले अर्जुन रामपाल?
अर्जुन रामपाल ने इंस्टाग्राम पर फिल्म की कास्ट और टीम की तारीफ करते हुए एक लंबा नोट साझा किया. उन्होंने लिखा, “#अक्षयखन्ना तुमने कमाल कर दिया—शानदार काम. @actormaddy तुम एक जीनियस हो, तुम्हारे साथ काम करने का इंतजार है. @duttsanjay, तुम जानते हो कि मैं तुमसे कितना प्यार करता हूं. जैसे हो वैसे ही रहो—बिग जप्पी.”
उन्होंने रणवीर सिंह के लिए भी खास शब्द लिखे, “जानवर के लिए भगवान का गुस्सा… और तुम हमजा के रूप में शानदार थे. तुम्हारा फोकस, लगन और किरदार में बने रहना एक खूबसूरत सफर था. तुम बेखौफ और प्यारे थे. आइस बाथ के लिए धन्यवाद—आखिरी डांस मेरा है. लव यू.”
26/11 आतंकी हमले के सीन को शूट करने पर अर्जुन का रिएक्शन
इसी पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए पूछा कि 26/11 जैसा दर्दनाक सीन शूट करते समय कास्ट कैसा महसूस कर रही थी. इसपर रिएक्ट करते हुए उन्होंने लिखा, “दर्शक के तौर पर वो सीन बहुत भारी था—हमने रणवीर के किरदार का दर्द महसूस किया. लेकिन एक भारतीय के नजरिए से, आप सबने जब ये सीन शूट किया, तब क्या महसूस हुआ?”
इस पर अर्जुन ने जवाब दिया, “मेरी जिंदगी का सबसे मुश्किल सीन.”

एक अन्य यूजर ने लिखा कि थिएटर में सभी लोग पूरी तरह चुप हो गए थे. उन्होंने बताया, “मेरे पिता, जिन्हें शायद ही कभी कोई फिल्म पसंद आती है, उनकी आंखों में आंसू आ गए और उन्हें बेहद असहाय महसूस हुआ.”

