Dhurandhar: टीवी शो ‘भाभीजी घर पर हैं’ में अनीता भाभी का रोल निभाने के लिए मशहूर एक्ट्रेस सौम्या टंडन अब बॉलीवुड में धमाल मचा रही हैं. वह आदित्य धर की लेटेस्ट फिल्म ‘धुरंधर’ में अक्षय खन्ना की पत्नी का रोल निभा रही हैं. अपने ज्यादातर सीन उन्होंने अक्षय खन्ना और रणवीर सिंह के साथ शूट किए हैं.
इस बीच News18 Showsha के साथ बातचीत में सौम्या ने अपने सुपरस्टार को-स्टार्स अक्षय खन्ना और रणवीर सिंह के साथ काम करने के अपने अनुभव के बारे में खुलकर बात की. आइए बताते हैं एक्ट्रेस ने क्या कुछ कहा.
अक्षय खन्ना के साथ काम करना था यादगार अनुभव
सौम्या कहती हैं, “मैं अक्षय के काम की बहुत बड़ी फैन हूं. वह स्क्रीन पर बहुत आकर्षक लगते हैं. उन्हें देखना एक ट्रीट है क्योंकि वह बहुत ही अंडरप्ले करते हैं. उनके साथ काम करना सच में शानदार अनुभव था. और उनके पत्नी के रोल के लिए कास्ट होना सोने पे सुहागा था. उनके साथ सभी सीन करना बहुत खास अनुभव रहा क्योंकि मैं उनकी बहुत इज्जत करती हूं.”
रणवीर सिंह के काम की भी की तारीफ
सौम्या आगे बताती हैं, “रणवीर हमारे सबसे पावरफुल एक्टर्स में से एक हैं. यह उनके लिए बहुत बड़ी फिल्म है और उन्होंने इसमें अपना 100% दिया है. सेट पर सबने देखा कि शूट काफी चुनौतीपूर्ण था और सभी ने अपने काम में पूरी मेहनत की। यह उनके सभी प्यार और मेहनत के हकदार हैं.”
सौम्या के लिए नया और इंटेंस अनुभव
सौम्या ने कहा, “यह फिल्म एक सच्ची घटना से इंस्पायर्ड है और बहुत इंटेंस थी. मैंने पहले कभी इतना इंटेंस काम नहीं किया था. आमतौर पर मेरे टीवी शो या होस्टिंग के दौरान सब कुछ मजेदार और हल्का होता है, इसलिए यह मेरे लिए बिल्कुल नया अनुभव था.”

