नयी दिल्ली : Xiomi Mi 4 की लांचिग के एक साल पूरे होने पर कंपनी ग्राहकों को विशेष छूट दे रही है. कल ट्विटर में घोषणा करते हुए कंपनी ने Xiomi Mi 4 की कीमत में 2000 रुपये की छूट देने की घोषणा की है. अभी Xiomi Mi4 64 GB की कीमत 17,999 रुपये है. […]
नयी दिल्ली : Xiomi Mi 4 की लांचिग के एक साल पूरे होने पर कंपनी ग्राहकों को विशेष छूट दे रही है. कल ट्विटर में घोषणा करते हुए कंपनी ने Xiomi Mi 4 की कीमत में 2000 रुपये की छूट देने की घोषणा की है. अभी Xiomi Mi4 64 GB की कीमत 17,999 रुपये है.
Xiomi की वेबसाइट की अलावा फ्लिपकार्ट में यह बिक्री के लिए उपलब्ध है. सबसे खास बात यह है कि यह ऑफर सिर्फ 24 घंटे के लिए है. फ्लिपकार्ट के अलावा स्नैपडील और अमेजन इंडिया में भी यह ऑफर उपलब्ध है.
Xiomi Mi 4 की कीमत में अभी तक दो बार गिरावट हो चुकी है. लांचिग के समय इसकी कीमत 23,99 रुपये थी . 5 इंच के फुल HD स्क्रीन ,3 GB रैम की सुविधा Xiomi Mi 4 में उपलब्ध है.Xiomi Mi 4 का रियर कैमरा 13 MP और फ्रंट कैमरा 8 MP का है.