23.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बच्‍चे के साथ बर्बरता करने वाले दरिंदे का सिर कलम

रियाद: सउदी अरब में जघन्‍य अपराध करने वाले एक अपराधी को मौत की सजा दी है. दरअसल अरब में कानून को तोड़ने और गलत काम करने पर सख्‍त कानून है इसी के तहत एक अपराधी को सजा दी गयी है. सुलेमान अब्‍दुलला नाम के इस शख्‍स के मौत की देश के गृहमंत्री ने अपने बयान […]

रियाद: सउदी अरब में जघन्‍य अपराध करने वाले एक अपराधी को मौत की सजा दी है. दरअसल अरब में कानून को तोड़ने और गलत काम करने पर सख्‍त कानून है इसी के तहत एक अपराधी को सजा दी गयी है. सुलेमान अब्‍दुलला नाम के इस शख्‍स के मौत की देश के गृहमंत्री ने अपने बयान में दी. उन्‍होंने बताया कि सुलेमान नाम के व्‍यक्ति को एक बच्‍चे का अपहरण करने, उसे बांधने और उसके साथ घिनौना कृत्‍य करने का दोषी पाया गया.
सरकारी सउदी प्रेस एजेंसी ने मंत्रालय की तरफ से जारी विज्ञप्ति‍ का हवाला देते हुए कहा कि उस इंसान को अधिकारियों ने बुरियादाह शहर में सजादी जो रियाद के उत्‍तर पश्चिम में स्थित है. ‍
सुलमान की हैवानियत यहां तक थी कि उसने एक मासूम से बच्‍चे के साथ दरिंदगी से पेश आने के बाद उसका सिर काट दिया. खबरों के मुताबिक सुलेमान अब्दुल्‍ला नामक इंसान ने पहले तो एक बच्‍चे को बंधक बना लिया. फिर उसके साथ आप्राकृतिक रूप से संबध बनाया. इस घिनौने कृत्‍य पर भी उसका मन नहीं भरा तो उसने उस बच्‍चे का सिर काट दिया.
बता दें कि सउदी अरब में सख्‍त शरिया कानून लगे हैं जिसके तहत बलात्‍कार,हत्‍या , नशीले पदार्थ का सेवन, तस्‍करी और धर्म का त्याग करने और हथियर बंद डकैतों को मौत की सजा दी जाती है. एमनेस्‍टी इंटरनेश्‍नल के रिपोर्ट के मुताबिक ईरान और ईराक के बाद 2013 में सबसे ज्‍यादा सउदी अरब में लोगों को मौत की सजा दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें