8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिजली कटे तो भी ठंडा रहे फ्रिज, Haier ने लॉन्च किया Solar Connect Refrigerator

Haier Solar Fridge: हायर का यह फ्रिज खास सोलर स्मार्ट कनेक्ट टेक्नोलॉजी से लैस है. यानी अगर बिजली चली भी जाए तो यह सोलर पैनल से जुड़कर बिना रुके चलता रहेगा. ग्रामीण इलाकों और छोटे शहरों में जहां बिजली कटौती आम है, वहां यह फीचर बेहद काम का साबित होगा.

Haier Solar Fridge: भारत में बिजली कटौती से परेशान घरों के लिए Haier ने पेश किया है अपना नया FrostFree 5252 Series Double Door Refrigerator, जो सीधे सोलर पावर पर चल सकता है. कंपनी का दावा है कि यह फ्रिज उन इलाकों के लिए गेमचेंजर साबित होगा जहां बिजली की सप्लाई भरोसेमंद नहीं है. अब घरों में खाना लंबे समय तक ताजा रहेगा और बिजली बिल भी कम होगा.

सोलरकनेक्ट टेक्नोलॉजी- बिजली कटे तो भी ठंडी हवा

Haier का यह फ्रिज खास Solar Connect Technology से लैस है. यानी अगर बिजली चली भी जाए तो यह सोलर पैनल से जुड़कर बिना रुके चलता रहेगा. ग्रामीण इलाकों और छोटे शहरों में जहां बिजली कटौती आम है, वहां यह फीचर बेहद काम का साबित होगा.

स्मार्ट कूलिंग और डबल मैजिक जोन

इस सीरीज में एडवांस्ड एयर सर्कुलेशन दिया गया है, जिससे हर कोने में बराबर ठंडक मिलती है. साथ ही इसमें Double Magic Zone है, जहां तापमान 0°C से 4°C तक सेट किया जा सकता है. यानी चाहे सब्जियां हों या डेयरी प्रोडक्ट्स, सब कुछ लंबे समय तक ताजा रहेगा.

H-Deo Fresh और 3S Eco Mode

फ्रिज में मौजूद H-Deo Fresh Technology बैक्टीरिया और बदबू को कम करती है. वहीं 3S Eco Mode तब काम आता है जब आपको ज्यादा कूलिंग की जरूरत नहीं होती. इससे बिजली की बचत होती है और फ्रिज ज्यादा एनर्जी-एफिशिएंट बनता है.

वोल्टेज फ्लक्चुएशन से बेफिक्र

भारतीय घरों में वोल्टेज का उतार-चढ़ाव आम है. Haier ने इसमें Twin Inverter Technology दी है, जिससे फ्रिज बिना किसी एक्स्ट्रा स्टेबलाइजर के आसानी से चलता है. यानी अब अचानक वोल्टेज गिरने या बढ़ने पर भी फ्रिज सुरक्षित रहेगा.

कीमत और उपलब्धता की बात भी जानिए

यह फ्रिज दो स्टाइलिश कलर्स- Graphite Black और Black Glass में उपलब्ध है. कीमत रखी गई है ₹43,590. ग्राहक इसे ऑनलाइन ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म्स से या नजदीकी इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर से खरीद सकते हैं.

यह भी पढ़ें: CES 2026: RGB ट्रेंड छोड़ TCL ने पेश किया नया X11L SQD-Mini LED TV, Samsung-LG को देगा टक्कर

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए rajeev.kumar@prabhatkhabar.in पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel