CES 2026 में TCL ने अपने नए टीवी की घोषणा की है. जहां ज्यादातर ब्रांड्स इस बार RGB ट्रेंड को फॉलो कर रहे हैं, वहीं TCL ने इससे अलग रास्ता चुना है. कंपनी का नया फ्लैगशिप X11L SQD-Mini LED TV इस साल के सबसे ब्राइट और दमदार टीवी में से एक माना जा रहा है. इसमें दी गई Mini-LED टेक्नोलॉजी पिछले कुछ सालों में देखी गई टेक्नोलॉजी से अलग है. सितंबर 2025 में चीन में पहली बार पेश की गई TCL की SQD टेक्नोलॉजी का मतलब Super Quantum Dot है.
TCL के नए टीवी में Micro RGB टीवी की तरह अलग-अलग लाल, हरी और नीली लाइट की जगह एक सिंगल-चिप प्योर व्हाइट लाइट सोर्स का इस्तेमाल किया गया है, जैसा कि इस CES में Samsung और LG ने दिखाया. आइए जानते हैं TCL के इस नए टीवी के खास फीचर्स.
Deep Color System और Ultra Panel से मिलेगी शानदार पिक्चर क्वालिटी
TCL X11L में कंपनी का Deep Color System दिया गया है, जिसमें Super Quantum Dots, CSOT UltraColor Filter और नया Color Purity Algorithm शामिल है. TCL के मुताबिक यह सिस्टम BT.2020 कलर गैमट का 100% कवरेज देता है. इसके अलावा WHVA 2.0 Ultra Panel वाइड व्यूइंग एंगल, 7000:1 का स्टैटिक कॉन्ट्रास्ट रेशियो और एंटी-रिफ्लेक्टिव ZeroBorder डिजाइन के साथ बेहतर देखने का एक्सपीरियंस देता है.
10,000 निट्स तक की मिलती है पीक ब्राइटनेस
TCL का कहना है कि नया पैनल 20,000 तक लोकल डिमिंग जोन सपोर्ट करता है और 10,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस देता है. इसी वजह से X11L को इंडस्ट्री के सबसे ब्राइट टीवी में गिना जा रहा है. कंपनी ने इसमें अपना एडवांस्ड Halo Control System भी दिया है, जो ब्लूमिंग कम करता है और ब्लैक लेवल को बेहतर बनाता है. इसके साथ नया 26-बिट बैकलाइट कंट्रोलर मिलता है, जो ब्राइटनेस और शैडो डिटेल को पहले से ज्यादा सटीक तरीके से संभालता है.
TCL X11L में कौन सा प्रोसेसर?
X11L टीवी में TCL का अपग्रेड किया गया TSR AI प्रोसेसर दिया गया है. यह चिप AI की मदद से रियल टाइम में पिक्चर की क्लैरिटी, कॉन्ट्रास्ट, कलर, मोशन और अपस्केलिंग को अपने आप एडजस्ट करती है. टीवी Google TV पर चलता है और इसमें वॉयस कमांड के लिए Gemini का सपोर्ट भी मिलता है. इसके अलावा हैंड्स-फ्री वॉयस कंट्रोल और पुश-टू-टॉक फीचर वाला बैकलिट रिमोट भी दिया गया है.
गेमिंग के लिए सॉलिड है TCL X11L
गेमिंग के लिए X11L में 4K रेजोल्यूशन पर 144Hz का सपोर्ट मिलता है, साथ ही AMD FreeSync Premium Pro और Auto Game Mode भी दिया गया है. स्मूद विजुअल्स के लिए TCL का Game Accelerator 288 फीचर मौजूद है, जो वेरिएबल रिफ्रेश रेट के साथ बेहतर एक्सपीरियंस देता है. सभी चारों HDMI पोर्ट्स HDMI 2.1 सपोर्ट करते हैं, जिससे यह लेटेस्ट गेमिंग कंसोल और GPU के साथ पूरी तरह कम्पैटिबल है.
TCL X11L में कैसा है साउंड सिस्टम?
ऑडियो की बात करें तो इसका साउंड सिस्टम Bang & Olufsen ने ट्यून किया है. साथ ही इसमें Dolby Atmos FlexConnect का सपोर्ट भी मिलता है, जिससे यूजर चाहें तो वायरलेस सबवूफर और सैटेलाइट स्पीकर्स जोड़कर साउंड सेटअप को और बेहतर बना सकते हैं.
स्लिम डिजाइन और आर्ट मोड फीचर्स
TCL X11LX11L सीरीज के सभी मॉडल्स बेहद स्लिम डिजाइन के साथ आते हैं, जिनकी मोटाई सिर्फ 0.8 इंच है. इनमें इन-बिल्ट केबल मैनेजमेंट और वॉल माउंटिंग का सपोर्ट मिलता है. TCL ने इसमें Art Mode और Art Gallery फीचर भी जोड़े हैं, जिससे टीवी इस्तेमाल न होने पर दीवार पर लगी आर्टवर्क जैसा दिख सकता है.
कीमत और उपलब्धता
TCL ने X11L सीरीज को अब तक का अपना सबसे एडवांस डिस्प्ले बताया है. इसका 75-इंच मॉडल 6,999.99 डॉलर, 85-इंच मॉडल 7,999.99 डॉलर और 98-इंच मॉडल 9,999.99 डॉलर की कीमत में पेश किया गया है.
यह भी पढ़ें: CES 2026: LG ने पेश किया दुनिया का सबसे पतला OLED Smart TV, फोटो फ्रेम जैसा डिजाइन और 100 इंच का डिस्प्ले

