8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिना हेलमेट चलाने वालों के लिए काल बना AI-सपोर्टेड हेलमेट, बेंगलुरु के डेवलपर से सिटी पुलिस भी हुई इम्प्रेस

AI Helmet: बेंगलुरु के 27 साल के एक टेक प्रोफेशनल ट्रैफिक नियमों की लगातार अनदेखी से परेशान थे. इसी वजह से उन्होंने अपने हेलमेट को AI की मदद से मॉडिफाई किया. यह हेलमेट सड़क पर नियम तोड़ने वालों को रियल टाइम में रिकॉर्ड करता है और नंबर प्लेट व लोकेशन के साथ सबूत सीधे पुलिस तक भेज देता है.

AI Helmet: बेंगलुरु के एक सॉफ्टवेयर डेवलपर ने ऐसा AI-सपोर्टेड हेलमेट बनाया है, जो ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को रियल टाइम में रिकॉर्ड करता है और सबूत अपने आप पुलिस तक भेज देता है. यह आइडिया सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसे लोग ‘बेंगलुरु की टॉप लेवल इनोवेशन’ बता रहे हैं. डेवलपर पंकज तंवर ने X पर यह एक्सपेरिमेंट शेयर करते हुए कहा कि शहर की सड़कों पर लापरवाह ड्राइविंग से परेशान होकर उन्होंने यह हेलमेट बनाया. आइए जानते आखिर ये AI-सपोर्टेड हेलमेट कैसे काम करता है.

AI-सपोर्टेड हेलमेट कैसे काम करता है?

अपनी पोस्ट में तनवर ने लिखा कि वह सड़क पर बेवकूफ लोगों से परेशान हो चुके थे, इसलिए उन्होंने अपने हेलमेट को ट्रैफिक पुलिस जैसे डिवाइस में हैक कर दिया. यह हेलमेट चलाते समय AI एजेंट के साथ काम करता है. यह सिस्टम ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की पहचान करता है, नंबर प्लेट कैप्चर करता है और समय, तारीख व लोकेशन के साथ फोटो सबूत सीधे ट्रैफिक पुलिस के ईमेल पर भेज देता है. डेमो में बिना हेलमेट स्कूटर चला रहे एक व्यक्ति को तुरंत चिन्हित कर रिपोर्ट करते दिखाया गया.

तनवर के इस डिवाइस में हेलमेट के अंदर लगा डैशकैम और लोकल AI मॉडल है, जो नियम तोड़ने वाले व्यवहार को पहचानता है. जैसे ही उल्लंघन पकड़ा जाता है, सिस्टम बिना किसी मैन्युअल दखल के सबूत के साथ खुद-ब-खुद ईमेल तैयार कर भेज देता है.

बेंगलुरु पुलिस को भी पसंद आई AI-सपोर्टेड हेलमेट

बेंगलुरु सिटी पुलिस ने भी इस मामले पर उनका ध्यान खींचा. पुलिस ने उन्हें एक पर्सनल मैसेज भेजकर उनके आइडिया को ‘नया और दिलचस्प’ बताया. पंकज ने उस मैसेज का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया, जिसमें लिखा था कि नमस्कार श्री पंकज, बेंगलुरु सिटी पुलिस की ओर से शुभकामनाएं. हेलमेट के जरिए ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन को पहचानने वाले आपके हालिया पोस्ट्स हमने देखे हैं. सड़क सुरक्षा के नजरिए से यह आइडिया हमें काफी इनोवेटिव और दिलचस्प लगा है. हम इस पर आपसे विस्तार से समझना चाहेंगे.

यह भी पढ़ें: AI MOM करेगा भूख का इलाज, पेट की ‘गुड़गुड़’ सुनते ही Zomato से कर देगा खाना ऑर्डर, जानें कैसे करता है काम

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel