16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

AI MOM करेगा भूख का इलाज, पेट की ‘गुड़गुड़’ सुनते ही Zomato से कर देगा खाना ऑर्डर, जानें कैसे करता है काम

मंगलुरु के टेक उद्यमी सोहन एम. राय ने एक AI डिवाइस बनाया है जिसका नाम उन्होंने MOM रखा है. यह डिवाइस पेट में गुर्राहट होते ही अपने-आप खाने का ऑर्डर दे देता है. सोशल मीडिया पर लोगों ने इसे दिलचस्प और मजेदार बताते हुए रिएक्ट किया है.

AI Device MOM: स्टार्टअप फाउंडर और कंटेंट क्रिएटर सोहन एम. राय ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में वह अपने बनाए एक AI डिवाइस को दिखाते हैं. उनका दावा है कि यह डिवाइस पेट की आवाज सुनकर अपने-आप खाना ऑर्डर कर देता है. वीडियो में वह कहते हैं कि उन्होनें ऐसा डिवाइस बनाया है जो समझ जाता है कि मुझे कब भूख लगी है और Zomato पर ऑटोमैटिक खाना ऑर्डर कर देता है. इसके बाद वह बताते हैं कि उन्होंने यह डिवाइस कैसे तैयार किया, जिसे वह अपनी बेल्ट में भी लगा सकते हैं. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.

कैसे काम करता है यह AI डिवाइस?  

राय ने अपने इस इन्वेंशन का नाम MOM (Meal Ordering Module) रखा है. उनका कहना है कि जैसे ही यह डिवाइस पेट में होने वाली ‘गुड़गुड़’ की आवाज सुनत है, वैसे ही तुरंत खाने का ऑर्डर प्लेस कर देता है. इस गैजेट को बनाने के लिए उन्होंने कई हार्डवेयर पार्ट्स इस्तेमाल किए, जिनमें से एक स्टेथोस्कोप भी था जो उन्होंने अपनी बहन से उधार लिया था. यह डिवाइस उनकी भूख के स्तर का अंदाजा लगाने के लिए Claude AI का इस्तेमाल करता है.

zikiguy पर शेयर करते हैं टेक से जुड़े कंटेंट

मंगलुरु के रहने वाले सोहन एम राय एक इंस्टाग्राम पेज ‘zikiguy’ चलाते हैं, जहां वह टेक्नोलॉजी से जुड़े तरह-तरह के वीडियो शेयर करते हैं. उनकी LinkedIn बायो के मुताबिक, उन्होंने Sahyadri College of Engineering & Management से बैचलर की पढ़ाई की है. अलग-अलग टेक कंपनियों में इंटर्नशिप करने के बाद उन्होंने अपना खुद का स्टार्टअप शुरू किया. इसके साथ ही वह सोशल मीडिया पर लगातार कंटेंट भी बनाते रहते हैं.

बना चुके हैं Drizzle App

पिछले साल उन्होंने Drizzle नाम का एक ऐप बनाया था, जो असल में एक छाता रेंटल प्लेटफॉर्म है. उन्होंने देखा कि अचानक होने वाली बारिश या तेज धूप की वजह से लोगों को अक्सर छाते की जरूरत पड़ती है. इसी समस्या को देखते हुए उन्होंने ऐसा सिस्टम बनाया था, जहां लोग एक जगह से छाता ले सकते हैं और जरूरत खत्म होने पर किसी दूसरी लोकेशन पर वापस कर सकते हैं.

पहले भी हो चुके हैं वायरल

2023 की शुरुआत में भी वो काफी वायरल हुए थे. उस समय उन्होंने Zomato में डिलीवरी बॉय के तौर पर काम करते हुए अपने खुद के बनाए हुए ड्रोन से खाना डिलीवर किया था. वो कहते हैं- मैं चाहता था कि अपनी स्किल्स का सही इस्तेमाल करूं और ऐसा ऑटोनॉमस ड्रोन बनाऊं जो बिना पायलट के सीधे घर तक पिज्जा पहुंचा सके. अभी ये ड्रोन काफी जुगाड़ से बनाया है, लेकिन जब इसे कमर्शियल किया जाएगा तो ये और बेहतर होगा. ये बस एक एक्सपेरिमेंट था, जिसे पूरी सेफ्टी और प्रिकॉशन के साथ किया गया है.

यह भी पढ़ें: AI Teacher: UP के 17 साल के छात्र ने बना दिया साड़ी पहनकर पढ़ाने वाली एआई टीचर, देखें कैसे देती है सवालों के जवाब

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel