23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बर्नपुर में तीन दुकानों में लगी आग, सवा आठ लाख रुपये मूल्य की सामग्रियां जल कर हुईं राख

बर्नपुर : वार्ड संख्या 81 अंतर्गत पुरानाहाट मिलन चक्र के समक्ष सोमवार की अहले सुबह आईएसपी के टाउन विभाग अधीनस्थ दुकान (जी-74, जीएम-14, जी-39) में लगी आग से लाकों रूपये मूल्य की सामग्री जलकर राख हो गई.जी-74 के लाइसेंस धारक रामाशंकर वर्मा तथा प्यारेलाल वर्मा की तस्वीर मढ़ने की दुकान में पांच लाख रुपये मूल्य […]

बर्नपुर : वार्ड संख्या 81 अंतर्गत पुरानाहाट मिलन चक्र के समक्ष सोमवार की अहले सुबह आईएसपी के टाउन विभाग अधीनस्थ दुकान (जी-74, जीएम-14, जी-39) में लगी आग से लाकों रूपये मूल्य की सामग्री जलकर राख हो गई.जी-74 के लाइसेंस धारक रामाशंकर वर्मा तथा प्यारेलाल वर्मा की तस्वीर मढ़ने की दुकान में पांच लाख रुपये मूल्य की संपत्ति जल गई.
जीएम-14 में जय चौधरी की दुकान चौधरी रेफ्रिजरेटर में भी दो लाख रूपये मूल्य का का सामान जल गया. जी- 39 में अंडे की दुकान में 20 हजार रूपये का सामान आग की चपेट में आ गया. सनद रहे कि सुबह 4.30 बजे अचानक तीनो दुकानो में आग लग गई. मोहलया के कारण इलाके में चारो ओर आतिशबाजी तथा शोर-शराबे का माहौल था.
स्थानीय कुछ लोगो ने आग की लपटो को देखकर पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने दमकल विभाग को बुलाया. दमकल कर्मियो ने आग बुझाई. आशंका है कि महलया के पटाखों की चिनगारी से आग लग होगी. पुलिस मामले में जांच कर रही है.
दुकान मालिक श्री वर्मा ने बताया कि चार बजे सुबह से आग लगी है. स्थानीय लोगो से आग की जानकारी मिलने के बाद वे सुबह छह बजे दुकान पहुंचे है. उन्होने कहा कि पूरी दुकान जल कर राख हो चुकी है.
जय चौधरी ने कहा कि आग लगने की सूचना पांच बजे मिलते ही वे मौके पर पहुंच गये. पुलिस की मौजूदगी में दमकल विभाग के कर्मियो ने आग को बुझाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें