Advertisement
छात्रा की हत्या का आरोपी हावड़ा से गिरफ्तार
हल्दिया : पूर्व मेदिनीपुर के तमलुक के चियाड़ा गांव की छात्रा की हत्या के मूल आरोपी को हावड़ा के कुलगाछिया से गिरफ्तार कर लिया गया. घटना के तीन दिन बाद कुलगाछिया से शेख हमीदुल अली खान को तमलुक व कोलाघाट थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया. कोलाघाट थाने के प्रभारी काशीनाथ चौधरी ने बताया कि […]
हल्दिया : पूर्व मेदिनीपुर के तमलुक के चियाड़ा गांव की छात्रा की हत्या के मूल आरोपी को हावड़ा के कुलगाछिया से गिरफ्तार कर लिया गया. घटना के तीन दिन बाद कुलगाछिया से शेख हमीदुल अली खान को तमलुक व कोलाघाट थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया. कोलाघाट थाने के प्रभारी काशीनाथ चौधरी ने बताया कि हमीदुल ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है.
हमीदुल ने पुलिस को बताया कि गत 30 मई को पीड़ित छात्रा के घर में जब कोई नहीं था तब हमीदुल उसके आम के पेड़ से आम तोड़ने लगा. यह देखकर पीड़िता ने प्रतिवाद किया. इस पर हमीदुल ने पहले उसकी पिटाई की. फिर घर के करीब उसके साथ दुष्कर्म किया और छात्रा के चिल्लाने पर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी.
हमीदुल ने इसके बाद उसके शव को पत्तियों से ढक दिया. छात्रा के लापता होने के बाद जब उसकी तलाश की जा रही थी तब हमीदुल इलाके में ही था. अगले दिन रात को हमीदुल शव को दूर जंगल में फेंक आया. वहां से शव को करने के बाद से पुलिस उसे तलाश रही थी और मंगलवार को हावड़ा के कुलगाछिया से उसे गिरफ्तार किया गया. गत 30 मई को तमलुक के चियाड़ा गांव की नौवीं कक्षा में पढ़नेवाली छात्रा लापता हो गयी थी.दो जून को उसका शव जंगल में मिला था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement