21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जोड़ाबागान: कर्मचारियों के हाथ-पांव बांध कर आठ लाख रुपये ले भागे, महानगर में फिर दिनदहाड़े डकैती

कोलकाता : महानगर में एक बार फिर दिनदहाड़े बदमाशों ने हथियार के दम पर डकैती की वारदात को अंजाम दिया. घटना जोड़ाबागान थाना इलाके के एक दफ्तर में घटी. यहां से डकैत आठ लाख रुपये नकदी लेकर फरार हो गये. घटना स्ट्रैंड रोड स्थित तीन मंजिली इमारत के पहले तल्ले में स्थित मारुति इंटरप्राइज के […]

कोलकाता : महानगर में एक बार फिर दिनदहाड़े बदमाशों ने हथियार के दम पर डकैती की वारदात को अंजाम दिया. घटना जोड़ाबागान थाना इलाके के एक दफ्तर में घटी. यहां से डकैत आठ लाख रुपये नकदी लेकर फरार हो गये. घटना स्ट्रैंड रोड स्थित तीन मंजिली इमारत के पहले तल्ले में स्थित मारुति इंटरप्राइज के दफ्तर में शुक्रवार दोपहर 3.30 बजे के करीब की है.

दफ्तर के मालिक बिहारी लाल अग्रवाल से खबर पाकर पुलिस की टीम वहां पहुंची. प्राथमिक पूछताछ में कर्मचारियों ने बताया कि दोपहर 3.30 बजे के करीब 25 से 30 वर्ष के बीच के छह लोग दफ्तर में घुसे. उनके हाथ में एक बैग था, जिसमें रिवॉल्वर व भुजाली मौजूद थे. उस समय दफ्तर में सिर्फ तीन कर्मचारी उपस्थित थे. डकैत हथियार के दम पर एक-एक कर तीनों कर्मचारियों के हाथ, पांव और मुंह को कपड़े से बांध दिये. इसके बाद रिवॉल्वर दिखा कर वॉल्ट की चाभी से ताला खोला और उसमें रखे आठ लाख रुपये बैग में भर लिये.

किसी भी तरह की हरकत करने पर गोली मार देने की धमकी दे रहे थे. सभी आपस में हिंदी व बांग्ला दोनों भाषाओं में बात कर रहे थे. इसके बाद वहां से भागने के दौरान तीनों कर्मचारियों के चार मोबाइल फोन अपने साथ ले भागे. इसके बाद किसी तरह अपना हाथ खोल कर एक कर्मचारी ने वहां मौजूद लैंडलाइन से मालिक को फोन कर पूरी जानकारी दी. खबर पाकर लालबाजार के डकैती विभाग की टीम भी वहां पहुंची और कर्मचारियों से पूछताछ शुरू कर दी. जांच में पुलिस को पता चला कि इस दफ्तर में चीनी की खरीद बिक्री का काम होता है. पूरे दफ्तर में एक भी जगह सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ नहीं है. इसके कारण आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल कर पुलिस डकैतों के हुलिये का पता लगाने की कोशिश कर रही है. इस इमारत में रहने वाले अन्य लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. जोड़ाबागान में इस तरह से दिनदहाड़े डकैती की घटना के सामने आने से इलाके के अन्य व्यापारी भी दहशत में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें