फोटो: 28 एसआईएम: 3- रथ को विदा करते अधिकारीकोेलेबिरा. प्रखंड कार्यालय परिसर से गुरुवार को जिला कृषि पदाधिकारी अनिमानंद टोप्पो व जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ अभय प्रसाद सिंह ने हरी झंडी दिखा कर कृषि रथ को रवाना किया. यह रथ कृषि एवं गणना विभाग झारखंड सरकार द्वारा संचालित है. इस रथ का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण स्तर पर किसानों को कृषि विकास से संबंंधित जानकारी उपलब्ध कराना है. इसके अलावे हर गांव में जाकर कृषि एवं पशुपालन से संबंधित सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं की जानकारी देनी है. जानकारी के अभाव में वंचित किसानांे को जोड़ने के लिए इस रथ को जिले के विभिन्न गांवांे में भेजा जा रहा है. यह कार्यक्रम जिले में अगले 15 दिनांे तक जारी रहेगा. इस दौरान कृषकों को कृषि तकनीक से संबंधित नि:शुल्क लघु पुस्तिका वितरित की जायेगी. इस दौरान कृषकों से बहुमूल्य सुझाव भी लिये जायेगे. मौके पर आत्मा के पीडी डॉ बंधु उरांव, डिप्टी पीडी कृष्ण बिहारी, डॉ जॉनसन भेंगरा, डॉ अरुण कुमार सिंह, डॉ सजल कुमार, एसएमएस अमित कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी सुबेदार सिंह, नवाटोली मुखिया कुनुल होरो, बेनी प्रकाश एक्का के अलावे विभिन्न कृषि मित्र उपस्थित थे.
कृषि पदाधिकारी ने झंडा दिखा कर रथ को विदा किया
फोटो: 28 एसआईएम: 3- रथ को विदा करते अधिकारीकोेलेबिरा. प्रखंड कार्यालय परिसर से गुरुवार को जिला कृषि पदाधिकारी अनिमानंद टोप्पो व जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ अभय प्रसाद सिंह ने हरी झंडी दिखा कर कृषि रथ को रवाना किया. यह रथ कृषि एवं गणना विभाग झारखंड सरकार द्वारा संचालित है. इस रथ का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement