14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साहिबगंज में सीवरेज सिस्टम, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट का हाल बेहाल : सभापति

विधानसभा की दो सदस्यीय कमेटी ने की जिले में संचालित योजनाओं की समीक्षा

साहिबगंज

साहिबगंज परिसदन में प्रत्यायुक्त विधानसभा की दो सदस्यीय समिति ने जिले में संचालित विकास योजनाओं और सरकारी कार्यक्रमों की स्थिति की समीक्षा की. इसके बाद समिति के सभापति सह विधायक सरयू राय ने कहा कि साहिबगंज में जनमानस से जुड़ी नगर परिषद की योजनाओं की स्थिति बेहद चिंताजनक है. गंगा नदी के समीप स्थित होने और गंगा एक्शन प्लान से जुड़े होने के बावजूद जलापूर्ति योजना, सीवरेज सिस्टम और सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट जैसी मूलभूत योजनाएं बदहाल हैं. योजना शुरू हुए 17–18 वर्ष बीत जाने के बाद भी लोगों को नियमित जलापूर्ति की सुविधा नहीं मिल सकी है, जबकि सीवरेज और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन प्रणाली भी आज तक प्रभावी रूप से लागू नहीं हो पायी है. इसे उन्होंने दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि सरकार और संबंधित विभाग जनहित से जुड़ी योजनाओं के क्रियान्वयन में पूरी तरह विफल है. सरयू राय ने बताया कि समीक्षा बैठक में यह भी सामने आया कि साहिबगंज और आसपास के क्षेत्रों में फॉसिल्स की प्रचुरता है. मंडरो में फॉसिल्स पार्क विकसित किया जा रहा है, वहीं तीनपहाड़ और पाकुड़ क्षेत्र में भी फॉसिल्स मिलने की संभावना है. ऐसे में जियोलॉजिकल हेरिटेज के तहत फॉसिल्स संरक्षण के लिए अलग कानून बनाने की आवश्यकता है. उन्होंने साहिबगंज में एक रिसर्च इंस्टीट्यूट स्थापित करने की भी आवश्यकता बतायी, जहां देश-विदेश से शोधकर्ता आकर अध्ययन कर सकें. उन्होंने कहा कि सूचना का अधिकार अधिनियम, सेवा की गारंटी अधिनियम और सामाजिक सुरक्षा योजनाएं जैसे मंईयां सम्मान योजना, वृद्ध एवं विधवा पेंशन का क्रियान्वयन संतोषजनक नहीं है. समिति अपनी रिपोर्ट विधानसभा में प्रस्तुत करेगी. बैठक में जरमुंडी विधायक देवेंद्र कुंवर समेत अन्य सदस्य मौजूद थे. समिति ने कुल मिलाकर जिले में विकास कार्यों और योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन पर जोर दिया.

गंगा स्नान कर पतौड़ा झील का किया निरीक्षण साहिबगंज. समिति के सभापति सरयू राय ने गुरुवार को सुबह रामपुर दियारा में भाजपा नेता अमित सिंह के साथ गंगा स्नान कर पूजा-अर्चना की. इसके बाद बोट व वाहन से समदा स्थित बंदरगाह, राजमहल मॉडल कॉलेज, उधवा पतौडा झील का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद पाकुड़ चले गये. मौके पर एसी गौतम भगत, प्रमोद आनंद, भाजपा नेता अमित सिंह, उपस्थित थे.

जदयू जिलाध्यक्ष ने किया स्वागत

साहिबगंज. परिसदन व जदयू जिला अध्यक्ष सुनील सिन्हा के गुल्ली भट्ठा स्थित आवास पर गुरुवार को झारखंड विधानसभा की प्रत्युक्त समिति के सभापति व जदयू विधायक सरयू राय तथा जरमुंडी से भाजपा विधायक देवेंद्र कुंवर का आगमन हुआ. विधायकों के आगमन से साहिबगंज जिला के जदयू कार्यकर्ताओं व समर्थकों में उत्साह और उल्लास का माहौल देखा गया. इस अवसर पर राजमहल विधानसभा क्षेत्र के विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गयी और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. मौके पर रामजी ठाकुर, लक्ष्मीकांत कुशवाहा, शेषनाथ यादव, दिवाकर झा, शिव शंकर प्रसाद सहित कई नेता उपस्थित थे. वहीं राजभाषा साहित्य अकादमी के तत्वाधान में अकादमी के अध्यक्ष डॉ रामजन्म मिश्र ने स्वागत किया. श्री राय को झारखंड राजभाषा साहित्य अकादमी द्वारा द्वारा चलाए जा रहे हैं विभिन्न रचनात्मक कार्यों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी. साहित्य की दुनिया झोला में ” झूला पुस्तकालय के बारे में विस्तार से बताया. इस अवसर पर डॉक्टर मिश्रा ने साधना के सात्विक साधक अभिनंदन ग्रंथ भेंट की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel