12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मोतीझरना, सिमलजोरी डैम सहित प्राकृतिक स्थलों पर लोगों ने लिया पिकनिक का आनंद

सैलानियों के लिए खास आकर्षण का केंद्र बना हुआ है

तालझारी

नववर्ष के अवसर पर तालझारी प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पिकनिक स्थलों पर सैलानियों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. क्षेत्र के प्रसिद्ध मोतीझरना के अलावा सिमलजोरी, जस्कुटी डैम, दूधनाथ धाम, रक्सी स्थान तथा आसपास के तलहटी क्षेत्रों और छोटे-छोटे झरनों में लोग परिवार एवं मित्रों के साथ पिकनिक मनाने पहुंच रहे हैं. बताया जाता है कि प्रत्येक वर्ष दिसंबर के अंतिम सप्ताह से जनवरी माह तक इन स्थलों पर पिकनिक और सैर-सपाटे के लिए लोगों का जमावड़ा लगा रहता है. पहाड़ी क्षेत्र, घने जंगल और डैम की प्राकृतिक वादियों से घिरे ये स्थल अपनी मनोहारी सुंदरता के कारण सैलानियों को आकर्षित करते हैं. तालझारी रेलवे स्टेशन से लगभग तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित सिमलजोरी डैम तालझारी और आसपास के क्षेत्रों के लोगों के लिए एक प्रमुख पिकनिक स्थल माना जाता है. नववर्ष पर यहां बड़ी संख्या में लोग अपने स्वजनों और दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने पहुंचे. पहाड़ों की तलहटी और हरे-भरे जंगलों से घिरा यह डैम वर्षभर जल से भरा रहता है. ठंड के मौसम में सिमलजोरी डैम और आसपास का प्राकृतिक दृश्य और भी अधिक आकर्षक हो उठता है, जिससे यह क्षेत्र नववर्ष के अवसर पर सैलानियों के लिए खास आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel