12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क हादसे ने ले ली बाउल कलाकार की जान, छाया शोक

पूर्व बर्दवान जिले के केतुग्राम थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में एक बाउल कलाकार की दर्दनाक मौत हो गयी.

बर्दवान/पानागढ़.

पूर्व बर्दवान जिले के केतुग्राम थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में एक बाउल कलाकार की दर्दनाक मौत हो गयी. पुलिस ने मृतक का नाम झंटू हाजरा(35) और ठिकाना उक्त थाना क्षेत्र का खासपुर गांव बताया है.

सूचना पाते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मौत की पुष्टि के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के वास्ते नजदीकी कटवा अस्पताल भेज दिया. पता चला है कि बाउल कलाकार झंटू बुधवार रात एक कार्यक्रम के सिलसिले में केतुग्राम के बामुंडीही गांव गये थे. रातभर चले कार्यक्रम को निपटाने के बाद वह बाइक से अकेले बादशाही रोड स्थित अपने घर लौट रहे थे. पुलिस सूत्रों के अनुसार तड़के करीब 3:00 बजे बादशाही रोड पर झंटू हाजरा की बाइक एक ट्रक से टकरा गयी.

हालांकि, जहां हादसा हुआ, वो इलाका नानूर थाना क्षेत्र में पड़ता है. पहले पुलिस को संदेह था कि झंटू हाजरा सर्दियों के कोहरे के कारण रास्त भटक कर नतून ग्राम के पास चले गये थे. हादसे के बाद नानूर थाने की रात्रिकालीन गश्ती टीम की उन पर नजर पड़ी. रास्ते पर अचेत पड़े झंटू को नजदीकी नतून ग्राम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत करार दिया. बाउल गायक की असामयिक मौत से क्षेत्र में शोक की लहर छा गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel