Viral Video: सोशल मीडिया पर एक रोमांचक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में तीन बब्बर शेर एक नदी पार करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अचानक एक विशाल दरियाई घोड़ा रास्ते में आ गया है. हिप्पो गुस्से में है और अपना इलाका बचाने के लिए वो तीनों शेर पर एक साथ टूट पड़ता है. तीनों शेर अचानक आए हिप्पो को देखकर चौंक से गए. वीडियो में दिख रहा है कि हिस्सों तेज गुर्राहट के साथ शेरों से भिड़ने उनके पास आ गया है. गुस्साए हिप्पो को अपनी ओर आता देख शेरों ने लड़ने की बजाए वहीं से हटने में ही अपनी भलाई समझी. वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर … के आईडी से शेयर किया गया है. सोशल मीडिया पर यह तेजी से ट्रेंड कर रहा है.
वीडियो में क्या दिख रहा है?
वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि तीन शेर पानी में आगे बढ़ रहे हैं. कुछ दूर तक वो तैरते हुए आगे भी बढ़ते हैं, इसी समय दूसरी ओर से एक हिप्पो शेरों की ओर तेजी से बढ़ता दिख रहा है. हिप्पो काफी गुस्से में है. वो जोर-जोर से गुर्रा रहा है. शेरों के उसके इलाके में आ जाने से उसे खतरा महसूस हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि हिप्पो शेरों के करीब आकर उनपर हमला कर देता है. पीछे उसके साथी ही दिखाई दे रहे हैं. गुस्साए हिप्पो को देखकर शेरों ने भी पानी से बाहर आ जाने में ही अपनी भलाई समझी.
अपने इलाके की रक्षा करते हैं हिप्पो
वीडियो में साफ दिख रहा है कि शेर पानी में सतर्क होकर तैर रहे हैं, लेकिन हिप्पो की तेज रफ्तार देखकर घबरा जाते हैं. हिप्पो अपने विशाल आकार और शक्तिशाली जबड़े से शेरों को खदेड़ देता है. एक शेर को तो हिप्पो ने मुंह से पकड़ भी लिया, लेकिन बचकर निकलने में वो कामयाब हो जाता है. सभी शेर किसी तरह जान बचाकर किनारे पर पहुंच गए.
पानी का बेताज बादशाह है हिप्पो
हिप्पो ने साफ बता दिया कि भले ही शेर जंगल के राजा हों लेकिन पानी में उसकी हुकूमत चलती है. पानी में हिप्पो जैसा खतरनाक जानवर कोई नहीं. इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @AmazingSights के आईडी से शेयर किया गया है. वीडियो को अपलोड होने के कुछ ही घंटे के अंदर हजारों लोगों ने देख लिया है. यह वीडियो यूजर्स को रोमांचित कर रहा है. साथ ही यह भी बता रहा है कि जंगल में हर जानवर का एक इलाका होता है जहां वो किसी और को बर्दास्त नहीं कर पाते हैं.
Also Read: Viral Video: शिकार छूटने पर गुस्से से तिलमिला उठा मगरमच्छ, ऐसे निकाली भड़ास की आ जाएगी हंसी

